ब्रेकिंग
आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल  प्रदेश में ‘‘स्कूल चलें हम अभियान’’ आज से शाला प्रवेशोत्सव के दौरान स्कूलों में बाल सभा, विशेष भोज व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

आटो ड्राइवर ने पत्नी के प्रेमी की हत्या कर,शव के 20 टुकड़े कर कचरे के ढेर में फेंका

 

पत्नी से फोन लगवाकर उसके प्रेमी को बुलवाया फिर उसकी हत्याकर शव के टुकडे टुकडे़ कर फेंका कचरे केे ढेर में

मकड़़ाई समाचार गाजियाबाद।शनिवार की शाम कोे कचरे के ढेेर से शव के टुकडे़ मिलने से क्षेत्र मे दहशत का माहौल बन गया। एक आटो रिक्शा ड्राइवर ने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या के बाद उसके शव के 20 टुकड़े कर दिए, इसके बाद 4 बोरियों में भरकर उसे कचरे के ढेर में फेंक दिया। शनिवार शाम को कचरे के ढेर से शव के टुकड़े मिले। रिक्शा ड्राइवर ने गुरुवार रात को उसकी हत्या की थी। गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में आरोपित रिक्शा चालक मिलाल प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है।

मिलाल अपनी दूसरी पत्नी पूनम और चार बच्चों के साथ आदर्श नगर में रहता है। उसकी पत्नी ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि गुरुवार रात से उसका भांजा अक्षय लापता है, वह कोटपुतली राजस्थान से यहां आया था। पुलिस ने इस मामले में जब जांच शुरू की तो पता चला महिला जिसे अपना भतीजा बता रही है वह उसका प्रेमी है। इसके बाद पुलिस ने जब उसके पति मिलाल से पूछताछ शुरू की तो उसने सारा सच बता दिया। उसने बताया कि अक्षय और पूनम के बीच संबंध था, उनकी वजह से उसकी बेटी जल गई थी, जो अस्पताल में भर्ती है। बेटी के साथ हुए हादसे की वजह से ही उसने अक्षय को मारने प्लान बनाया।
पत्नी से कहकर उसे राजस्थान से बुलाया
मिलाल ने बताया कि पूनम से कहकर ही उसने अक्षय को राजस्थान से यहां बुलाया था। इसके बाद जब पूनम रात में बेटी के पास अस्पताल गई तो अक्षय की गड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शरीर के 20 टुकड़े करके पन्नी में भरे और फिर चार बोरियों भर लिए। चार बोरियों को आटो रिक्शा में रखकर खाली जमीन में पड़े कचरे के ढेर में फेंक दिए।पत्नी से कहकर उसे राजस्थान से बुलाया
मिलाल ने बताया कि पूनम से कहकर ही उसने अक्षय को राजस्थान से यहां बुलाया था। इसके बाद जब पूनम रात में बेटी के पास अस्पताल गई तो अक्षय की गड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शरीर के 20 टुकड़े करके पन्नी में भरे और फिर चार बोरियों भर लिए। चार बोरियों को आटो रिक्शा में रखकर खाली जमीन में पड़े कचरे के ढेर में फेंक दिए।

- Install Android App -

कचरे के ढेर में मिले शव के टुकड़े

पूछताछ के बाद पुलिस ने मिलाल से मिली जानकारी पर कचरे के ढेर में तलाश की तो उसमें तीन बोरियों में शव के टुकड़े मिले। जिस बोरी में धड़ और सिर थे वो नहीं मिली। इसके बाद जेसीबी की मदद से चौथी बोरी भी मिल गई। पुलिस ने सभी टुकड़ों को शवगृह में भेज दिया है।एक आटो रिक्शा ड्राइवर ने अपने पत्नी के प्रेमी की हत्या के बाद उसके शव के 20 टुकड़े कर दिए, इसके बाद 4 बोरियों में भरकर उसे कचरे के ढेर में फेंक दिया। शनिवार शाम को कचरे के ढेर से शव के टुकड़े मिले। रिक्शा ड्राइवर ने गुरुवार रात को उसकी हत्या की थी। गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में आरोपित रिक्शा चालक मिलाल प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है।

मिलाल अपनी दूसरी पत्नी पूनम और चार बच्चों के साथ आदर्श नगर में रहता है। उसकी पत्नी ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि गुरुवार रात से उसका भांजा अक्षय लापता है, वह कोटपुतली राजस्थान से यहां आया था। पुलिस ने इस मामले में जब जांच शुरू की तो पता चला महिला जिसे अपना भतीजा बता रही है वह उसका प्रेमी है। इसके बाद पुलिस ने जब उसके पति मिलाल से पूछताछ शुरू की तो उसने सारा सच बता दिया। उसने बताया कि अक्षय और पूनम के बीच संबंध था, उनकी वजह से उसकी बेटी जल गई थी, जो अस्पताल में भर्ती है। बेटी के साथ हुए हादसे की वजह से ही उसने अक्षय को मारने प्लान बनाया।
पत्नी से कहकर उसे राजस्थान से बुलाया
मिलाल ने बताया कि पूनम से कहकर ही उसने अक्षय को राजस्थान से यहां बुलाया था। इसके बाद जब पूनम रात में बेटी के पास अस्पताल गई तो अक्षय की गड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शरीर के 20 टुकड़े करके पन्नी में भरे और फिर चार बोरियों भर लिए। चार बोरियों को आटो रिक्शा में रखकर खाली जमीन में पड़े कचरे के ढेर में फेंक दिए।पत्नी से कहकर उसे राजस्थान से बुलाया
मिलाल ने बताया कि पूनम से कहकर ही उसने अक्षय को राजस्थान से यहां बुलाया था। इसके बाद जब पूनम रात में बेटी के पास अस्पताल गई तो अक्षय की गड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शरीर के 20 टुकड़े करके पन्नी में भरे और फिर चार बोरियों भर लिए। चार बोरियों को आटो रिक्शा में रखकर खाली जमीन में पड़े कचरे के ढेर में फेंक दिए।
कचरे के ढेर में मिले शव के टुकड़े

पूछताछ के बाद पुलिस ने मिलाल से मिली जानकारी पर कचरे के ढेर में तलाश की तो उसमें तीन बोरियों में शव के टुकड़े मिले। जिस बोरी में धड़ और सिर थे वो नहीं मिली। इसके बाद जेसीबी की मदद से चौथी बोरी भी मिल गई। पुलिस ने सभी टुकड़ों को शवगृह में भेज दिया है।