ब्रेकिंग
हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये जिले में आज से प्रारम्भ होगा दस्तक अभियान ! 16 सितम्बर तक जिले के 69922 बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण ... हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ...

आदिवासी बालिकाओं की उच्च शिक्षा पूर्ण कराने व उनके नेतृत्व विकास हेतु पहर फाउंडेशन द्वारा 16 बालिकाओं को किया सहयोग,,,,

हरदा।आदिवासी बालिकाओं की उच्च शिक्षा,नेतृत्व विकास एवं सशक्तिकरण हेतु पहर फाउंडेशन के द्वारा हरदा जिले में उम्मीद कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है,पहर टीम के विशन देवड़ा ने बताया कि पहर फाउंडेशन के द्वारा पिछले तीन वर्षों से लगातार बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु सहयोग किया जा रहा है,उम्मीद कार्यक्रम आदिवासी लड़कियों की शिक्षा और नेतृत्व कौशल विकास पर केंद्रित एक पहल है।

- Install Android App -

इस पहल के माध्यम से,उन्हें उनकी उच्च शिक्षा,आत्म विकास और सपनों तथा आकांक्षाओं के निर्माण के लिए एक आरामदायक,आसान और सहायक वातावरण बनाने में मदद करते हैं ताकि वे अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय सही ढंग से ले सकें,तथा खुलकर अपनी बातें रख सकें साथ ही विशन देवड़ा ने कहाँ की बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमे मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे।
शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम,,,
पहर फाउंडेशन के द्वारा शिक्षण सत्र 2023-24 में रहटगांव तहसील के वनग्राम बड़वानी और केलझिरी की 16 बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु सहयोग किया है,जिसमें बालिकाओं के स्कूल में एडमिशन फीस,ट्यूशन फीस,स्कूल जाने-आने हेतु यात्रा व्यय, एजुकेशन किट (स्कूल बैग, नोट बुक, कंपास बॉक्स, पेन-पेंसिल, टिफिन बॉक्स, पानी बोतल, जूते-मोजे, सेनेटरी पेड)और इमरजेंसी सहयोग शामिल है,आज ग्राम पंचायत बड़वानी में बालिकाओं को शिक्षण सामग्री वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया और चयनित 16 बालिकाओं को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई।

इन 16 बालिकाओं में 2 बालिका कक्षा नवमीं, 9 बालिका कक्षा दसवीं, 4 बालिका ग्यारहवीं और एक बालिका कॉलेज में है।
शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय माध्यमिक शाला बड़वानी से प्रधान अध्यापिका भारती धीमान, शासकीय प्राथमिक शाला बड़वानी के प्रधान अध्यापक विष्णु प्रसाद चौधरी, ग्राम पंचायत बड़वानी सचिव ज्ञानदेव माणिक,वन विभाग से चरणसिंह परते व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा पहर टीम की ओर से विशन देवड़ा, नितिन बांके, सुमन धुर्वे, संजय कलम व इरशाद खान शामिल मौजूद थे।