ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

आधी रात खंभे से टकराई कार, कार सवार युवक-युवती गंभीर

मकड़ाई समाचार रायपुर। राजधानी रायपुर में गाड़ियों की तेज रफ्तार आए दिन हादसों का कारण बनते जा रहे हैं। शनिवार देर रायपुर के जोरा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार बिजली से खंभे से टकरा गई। हादसे में कार सवार युवक और युवती को गंभीर चोटें आई हैं। लोगों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के आरंग मार्ग पर जोरा इलाके में शनिवार की आधी रात तेज रफ्तार हुंडई कार बिजली के खंभे से जा टकराई। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि कार के सामने के हिस्से का परखचे उड़ गए। हेल्पर साइड सामने का चक्का उखड़कर दूर जा गिरा। गाड़ी का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

- Install Android App -

हादसे में कार सवार और युवक-युवती गंभीर चोट आई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों को गंभीर हालत में राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में घायल युवक की पहचान देवेंद्र नगर निवासी आयुष कौशिक के रुप में हुई है। आयुष अपनी महिला मित्र जगदलपुर निवीस सिमरन दुबे के साथ कार में गया था। वापसी के दौरान शनिवार देर रात यह हादसा हुआ। जिसमें दोनों घायल हो गए।

तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई नहीं

राजधानी में पुलिस के नाक के नीचे फर्राटा भरते तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई नहीं होने से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। मोटर साइकिल और स्कूटी चालक बड़े वाहनों से आगे निकलने के चक्कर में ये भी ध्यान नहीं रखते हैं कि आगे से दूसरा वाहन तो नहीं आ रहा है। वहीं पैदल चलने वालों के लिए तेज रफ्तार वाहन जान का खतरा बने हुए हैं। रायपुर में यातायात विभाग केवल वाहनों के दस्तावेजों की जांच तक की कार्रवाई तक सीमित है।