शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार में मंदिरों के दर्शन कराए , गुरुदेव का लिया आशीर्वाद
खंडवा -आज उज्जैन के नागा साधु परंपरा के संत श्री आनंद गिरि महाराज उज्जैन से खंडवा पधारे जहां उन्होंने अवधूत संत श्री दादाजी धूनीवाले बड़े दादा जी और छोटे दादा की मां नर्मदा का आशीर्वाद दिया और फिर खंडवा के तपस्वी बाबा मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने प्राचीन तपसी बाबा की समाधि देखी, भगवान राम मंदिर में आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार उनके साथ थे गणेश भावसार ने मंदिरों पर रसूखदारों का कब्जा जो हो रहा है उससे संत जी को अवगत कराया गया, संत आनंद गिरि महाराज जी ने कहा कि जल्द ही मंदिरों में हो रहे कब्जे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करेंगे और मंदिरों में ज्योतिक्रमण हो रहा है उसे भी हटाया जाना चाहिए प्राचीन मंदिरों की धरोहर वैसी ही रहनी चाहिए जैसी संतों ने छोड़ी थी।