Neeraj Chopra Gold Medal Celebration : नीरज चोपड़ा का नाम देश के हर दिलों की धड़कन बन गया है। इनकी जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है। ऐसे ही ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक जीत का जश्न कुछ अलग तरीके से गुजरात के भरूच में एक छोटे से कस्बे में स्थित पेट्रोल पंप के मालिक बड़े ही खास अंदाज में मना रहे हैं। इस खुशी का इज़हार करते हुए जश्न के रूप में पेट्रोल पंप मालिक ने नीरज नाम के हर शख्स को फ्री में फ्यूल देने का ऐलान किया है। इस खास अंदाज से जश्न मनाने वाले पेट्रोल पंप के मालिक सुर्खियों में बने हुए हैं।
रविवार को गुजरात के भरूच में नेतरंग कस्बे में इंडियन ऑयल के एक पेट्रोल पंप मालिक ने अपने पंप पर एक बोर्ड लगाया। इस बोर्ड पर उन्होंने लिखा कि नीरज नाम के हर व्यक्ति को सोमवार शाम 5 बजे तक 501 रूपये का मुफ्त में ईधन मिलेगा। इसे लेकर पेट्रोल पंप के मालिक अयूब पठान ने कहा कि ‘‘उन्हें सम्मानित करने के लिए यह हमारी दो दिवसीय योजना है। हम नीरज नाम के सभी वैध आईडी कार्ड धारक को यह सुविधा दे रहे हैं’’। इसके अनुसार नीरज नाम के प्रत्येक व्यक्ति को अपना पहचान पत्र दिखाने पर फ्री पेट्रोल-डीजल मिल रहा है।
सूत्रों ने बताया कि पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इसी तरह के नाम वाले किसी भी व्यक्ति का फिलिंग स्टेशन पर स्वागत करें। 501 रूपये के फ्री फ्यूल की बात सुनकर तमाम नीरज नाम के लोग पेट्रोल पंप पहुंच रहे हैं। बतादें कि शनिवाद को नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में पुरूषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। ऐसा करके व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले वे दूसरे भारतीय बन गए हैं।