ब्रेकिंग
हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल  प्रदेश में ‘‘स्कूल चलें हम अभियान’’ आज से शाला प्रवेशोत्सव के दौरान स्कूलों में बाल सभा, विशेष भोज व...

आपभी करतें हैं ATM कार्ड का इस्तमाल, तो ऐसे ले सकते हैं 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा, जानें

ATM Card Holder : मौजूदा समय में एटीएम कार्ड हर किसी की जरुरत बन गया है। क्यों कि लोग जेब में मोटी रकम रखने के बजाय एटीएम कार्ड रखते हैं। इससे लोगों को काफी सहुलियत मिलती है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि बैंक से जैसे ही आपके लिए एटीएम कार्ड जारी किया जाता है तुरंत ही दुर्घटना बीमा हो जाता है। लेकिन इसकी जानकारी काफी कम लोगों को होती है और बैंक भी अपने ग्राहकों को ऐसी जानकारी देने से बचते हैं।

ATM Card Holder

इस बारे में बिहार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बैंक जैसे ही किसी ग्राहक को एटीएम कार्ड जारी किया जाता है तो उसके साथ में ग्राहकों को दुर्घटना बीमा भी मिल जाता है। एटीएम कार्ड की कैटेगरी के अनुसार, 1 से 10 लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा राशि होती है। लेकिन जानकारी अभाव के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। एक महीने के भीतर इसके लिए बैंक ब्रांच में आवेदन कर सकते हैं।

किस एटीएम कार्ड पर कितना मिलता है बीमा

- Install Android App -

वहीं बता दें एटीएम कार्ड के हिसाब से दुर्घटना और अनिश्चित मौत होने पर बीमा मिलता है। नियमों के अनुसार, किसी भी सरकारी और गैरसरकारी बैंक के एटीए का 45 दिनों से उपयोग कर रहा हो। इसमें बीमा की रकम एटीएम कार्ड की कैटेगरी के हिसाब से मिलता है। इसमें कैटेगरी के हिसाब से लाखों रुपये का बीमा उठा सकते हैं।

कब मिलता है कितना बीमा

अगर आप एटीएम कार्ड रखते हैं तो और किसी कारण वश दुर्घटना हो जाती हैं जिसमें एक हाथ और एक पैर खो देने पर दिव्यांग हो जाते हैं तो उसको 50 हजार रुपये बीमा के तौर पर मिलते हैं। दोनों हाथ और पैर खो देने पर 1 लाख रुपये का बीमा मिलता है। वहीं मौत होने पर 5 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है।

कैसे कर सकते हैं इंश्योरेंस

एटीएम कार्ड पर मिलने वाले बीमा को क्लेम करने के लिए कार्डधारकों के नॉमिनी को बैंक शाखा में अप्लीकेशन करना होता है। जिसमें FIR की कॉपी, इलाज का प्रमाण पत्र आदि कागजों की जरुरत होती है। जिसके बाद कुछ दिनों में बीमा का क्लेम खाते में आ जाता है। वहीं मौत होने पर नॉमिनी को डेथ बेनिफिट, मृतक का प्रमाण पत्र, FIR की कॉपी आदि की जरुरत होती है। इसके बाद बीमा की राशि मिलती है।