ब्रेकिंग
हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये जिले में आज से प्रारम्भ होगा दस्तक अभियान ! 16 सितम्बर तक जिले के 69922 बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण ... हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ...

आम जनता पर पड़ी महंगाई की मार, बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1000 के पार

जनता पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है। जहां पहले पेट्रोल-डीजल के दामों के लकेर लोग परेशान थे और अब यहीं हाल गैस सिलैडर को लेकर भी होने वाला है। दरअसल कर्नाटक के करीब सभी इलाके में बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत 1000 रुपये के आसपास पहुंच चुकी है वहीं, बिदर में एक सिलेंडर 1015.50 रुपये में बेचा जा रहा है।

बेंगलुरू में बिना सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर को 941 रुपये में मिल रहा है। मंगलुरू (बॉटलिंग प्लांट के नजदीक) सिलेंडर 921 रुपये में बेचा जा रहा है। इसी तरह हुबली में 962 रुपये और बेलागवी में 956 रुपये में एक सिलेंडर उपभोक्ताओं को मिल रहा है। जबकि, इसी साल अप्रैल महीने में बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत बेंगलुरू में 654 रुपये, मंगलुरू में 630 रुपये, हुबली में 670 रुपये और बेलागवी में 666 रुपये थी। बिदर में उस समय यह कीमत 721 रुपये थी।

जाने कहां बढे़ रेट

- Install Android App -

शहर गैस की कीमत रूपए में
कर्नाटक 1000 रुपये
बिदर 1015.50 रुपये
बेंगलुरू 941 रुपये
मंगलुरू 921 रुपये
हुबली 962 रुपये
बेलागवी 956 रुपये

3 साल पहले 350 का सिलेंडर पहुंचा 1000 तक 
बता दें कि घरेलू एलपीजी सिलेंर की कीमत पेट्रोल डीजल की तरह प्रतिदिन नहीं, बल्कि महीने में तय की जाती है| पेट्रोलियम मंत्रालय ने वर्ष 2015 में डीबीटी स्कीम लागू की थी। इस स्कीम के तहत उपभोक्ताओं को अब गैस खरीदने वक्त ही पूरे पैसे देने होते हैं। बाद में उनके खाते में सब्सिडी के पैसे जमा होते हैं। तीन साल पहले करीब 350 रुपये में मिलने वाले गैस सिलेंडर की कीमत अब 1000 रुपये तक पहुंच चुकी है| हालांकि, सब्सिडी की रकम भी गैस सिलेंडर का मूल्य बढ़ने के अनुसार बढ़ती है|

1 नवम्बर को बढ़े थे दाम 
गौरतलब है कि  1 नवम्बर को सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 2.94 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाई गई थी। इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) ने बयान में कहा था कि 14.2 किलो के सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलेंडर का दाम मध्य रात्रि से 502.40 रुपए से बढ़कर 505.34 रुपए प्रति सिलेंडर हो जाएंगे। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में जून से यह छठी वृद्धि हुई थी।