ब्रेकिंग
Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश

आरसीबी से खेल सकता है यह  डिविलियर्स जैसा बल्लेबाज 

मुम्बई । दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्‍ड ब्रेविस भी इस बार आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में उतरेंगे। ब्रेविस को आक्रामक बल्लेबाजी शैली के कारण ही बेबी एबी डिविलियर्स के नाम से लोकप्रियता मिली है। ब्रेविस ने इस बार नीलामी के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया है। ब्रेविस भी डिविलियर्स की तरह ही बल्‍लेबाजी करते हैं। वह उनके नंबर की ही जर्सी पहनते हैं। ऐसे में प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह भी डिविलियर्स की तरह ही आरसीबी में उनकी जगह पर खेल सकते हैं। अंडर 19 विश्व कप में वह निडर तरीके से बल्‍लेबाजी करते रहे हैं। 4 मैचों में उन्‍होंने 65, 104, 96 और 97 रन की पारी खेली. उन्‍होंने 90.50 की औसत और 86.39 की स्‍ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं।
ब्रेविस भी डिविलियर्स की तरह 360 डिग्री के अंदाज में बल्‍लेबाजी कर सकते हैं। वो 17 नंबर की जर्सी पहना पसंद करते हैं, जो डिविलियर्स पहनते थे। ब्रेविस की मां उनके लिए यह जर्सी बनाती थी। ब्रेविस की जब डिविलियर्स से पहली बार मुलाकात हुई तो उन्‍होंने अपने स्‍टार से 17 नंबर की जर्सी पहने की इजाजत मांगी थी। इजाजत मिलने के बाद ब्रेविस इसी नंबर की जर्सी पहनते हैं। हाल में एक वीडियो में ब्रेविस ने कहा था कि वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से इसलिए खेलना चाहते हैं, क्‍योंकि इस टीम से डिविलियर्स खेल चुके हैं। इसके अलावा विराट कोहली भी इस टीम का हिस्‍सा है। माना जा रहा है कि नीलामी में ब्रेविस पर करोड़ों की रकम लग सकती है।