Shocking infidelity of wife– मुंगेर में एक पत्नी की काली करतूत सामने आई है। पत्नी अपने पति को ही ठगने के लिए अपने प्रेमी से मिलकर खुद का ही अश्लील वीडियो बनवा लिया और पति से यह कहते हुए डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए कि किसी साइबर एक्सपर्ट के जाल में फंस गई और उसने मेरा वीडियो कॉल के दौरान अश्लील वीडियो बना लिया। मेरी गलती को माफ कर दिया जाए। साइबर एक्सपर्ट को डेढ़ लाख रुपये देंगे तो वह वीडियो डिलीट कर देगा। अपनी पत्नी की भोली-भाली बातों में आकर पति Honeytrap हो गया और उसने पत्नी को डेढ़ लाख रुपये दे दिए।
अब पत्नी पैसे मिलने के बाद पति को कह रही और 50 हजार रुपए दीजिए, पैसे नहीं दिजिएगा तो एक्सपर्ट कर देगा वीडियो वायरल। पति ने कहा अब नहीं है पैसे तब पत्नी ने दिखाया अपना रूप और कहा यह तो मेरा ही स्वांग था, तुमसे पैसे ऐंठने का। पत्नी ने कहा वह साइबर एक्सपर्ट नहीं मेरा प्रेमी है। अगर और 50 हजार रुपये नहीं मिलेंगे तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। पति ने मना कर देने के बाद पत्नी ने अपने प्रेमी से कहकर वीडियो इंटरनेट मीडियो पर वायरल करवा दिया। अब पति है परेशान क्योंकि उसके डेढ़ साल के बेटा है उ उसके पत्नी के पास है। पति ने डीएम, एसपी और डीआईजी को गुहार लगायी है। पुलिस को आवेदन दिया है।
हवेली खड़कपुर के रहने वाले पति ने बताया कि उसकी शादी 2019 में हुई थी। दोनों से एक लड़का हंसराज है, उम्र लगभग डेढ़ वर्ष है। उन्होंने कहा कि वे राजमिस्त्री का काम पटना में करता है। पति ने कहा कि शादी के बाद मेरी पत्नी अपने दो प्रेमियों सोनू व राजू से मोबाइल पर बात करते रहती है। मोतिहारी का रहने वाले राजू ने मेरी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाया है, जिसमें उसकी पत्नी की भी सहमति है।
युवक ने पत्नी से पूछा तो उसने पहले कहा कि मुझसे गलती हो गई है, राजू ने मेरा अश्लील वीडियो बना लिया है। उसे डिलीट करने के लिए डेढ़ लाख रुपया मांग रहा है। मेरी गलती को माफ कर दीजिए। मैंने समाज में इज्जत बचाने के लिए डेढ़ लाख रुपये पत्नी को दे दिया। कुछ दिन बाद पत्नी ने कहा कि वीडियो डिलीट करने वाला 50 हजार रुपया और मांग रहा है। पत्नी 50 हजार रुपया के लिए खूब जिद करने लगी तो गुस्से में पति ने कहा कि मेरे पास अब पैसे नहीं हैं। इस पर पत्नी कह रही है कि मैंने जानबूझकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह स्वांग रचा है और इसके बाद खुद अपने प्रेमी से फोन करके वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करवा दिया।
पति ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे ऐसी पत्नी से मुक्ति दिलवाया जाए तथा उनके पुत्र को वापस दिलवाए। उनके साथ इंसाफ किया जाए। इस संबंध में जमालपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कहा कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन के आलोक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।