ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

इंदौर के युवक की खातेगांव में सड़क दुर्घटना में मौत, आनियंत्रित अल्टो कार खाई में गिरी

अनिल उपाध्याय
खातेगांवर: विवार को खातेगांव कन्नौद मार्ग पर बरबाई फाटे के पास अनियंत्रित होकर अल्टो कार खाई में जा गिरी, दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे युवक को बहार निकाल कर अस्पताल पहुंचाया ,जहां मौजूद डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

- Install Android App -

खिरनी खेड़ा के समाजसेवी दुर्गा प्रसाद बिश्नोई ने बताया कि गांव के सुखराम सोलंकी के दामाद पंकज पिता श्यामलाल मंसोरे (30 ) वर्ष निवासी महावीर धाम स्कीम नंबर 140 पिपलिया हाना जो की इंदौर नगर निगम में कार्यरत थे। ससुराल खिरणीखेडा में शादी के कार्यक्रम में आए थे। उसके बाद किसी मान के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पंकज उसके साले बंटू के साथ अल्टो कार में सवार होकर वापस इंदौर जा रहे थे। इस दौरान खातेगांव कन्नौद के बीच बरवाई फाटे के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, सूचना पर खातेगांव थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट प्रधान आरक्षक पवन शर्मा सुनील प्रजापति के साथ मौके पर पहुंचे ,जहां ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे पंकज और बंटू को बहार निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर शुभम तिवारी ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि पंकज के दो बच्चे हैं एक लड़का एक लड़की हे। उधर घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दुर्घटना में बंटी को भी चोट आई है जिसका इलाज चल रहा है।