ब्रेकिंग
मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई  हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं Harda news: रेलवे स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण के नाम पर 45 दुकानदारों को बेदखली के आदेश! कांग्रेस प्... शराब: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत!  पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार! आज का मौसम दिल्ली पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा तो मध्य भारत मे आँधी बारिश की सम्भावन... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की 24वीं किस्त मिलने वाली है, जानें तारीख और पूरा अपडे...

इंदौर में मॉक ड्रिल धमाकों से गूंजा सय्याजी होटल, अफरा-तफरी मची, कमांडो ने संभाला मोर्चा

मकड़ाई समाचार इंदौर। सुबह के 11:30 बजे अचानक से इंदौर के विजय नगर स्थित सय्याजी होटल में दो धमाके हुए। धमाकों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच जाती है। जिसके बाद होटल में रुके सभी लोग बाहर की ओर भागते हैं, और कुछ ही देर बाद NSG कमांडो पूरा मोर्चा संभालते हैं।

जी हां, यहां कोई आतंकवादी हमला नहीं यह इंदौर में 40 से अधिक एनएसजी कमांडो की मॉक ड्रिल चल रही है जो शहर के अलग-अलग इलाकों में इस ड्रिल को अंजाम दे रहे हैं। जैसे ही शहर में धमाकों की आवाज हुई एनएसजी कमांडो सचेत हो गए और उन्होंने सबसे पहले सय्याजी होटल को चारों तरफ से घेर लिया इसके बाद कमांडो की एक टुकड़ी छत पर पहुंची जहां से उन्होंने जिस कमरे में आतंकी होने की सूचना थी उसे ट्रेस किया और उसके बाद फिर कमांडो ने अपना मूवमेंट लेना चालू किया।

आंसू गैस का गोला छोड़ा और ड्रील शुरू

- Install Android App -

गौरतलब है कि 2 दिन पहले एनएसजी कमांडो का एक दल इंदौर पहुंचा था जो शहर के अलग-अलग स्थानों पर इस माकड्रिल को अंजाम दे रहा है। अधिकारियों और कमांडो ने इंदौर में कुछ प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों सहित होटल का निरीक्षण किया। यहां होने वाली संवेदनशील घटनाओं को लेकर जानकारी भी ली।

इन कमांडो ने आईआईटी, आईआईएम और विजयनगर क्षेत्र के कुछ प्रमुख होटलों को इसके लिए चयनित किया है। एनएसजी का दल अपनी रूटीन एक्सरसाइज के चलते यहां आया है।

@इंदौर से निलेश शर्मा की रिपोर्ट