ब्रेकिंग
हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल... Big news harda: हरदा पुलिस लाठीचार्ज का विरोध सर्व समाज का मिला समर्थन, बाजार बंद। देखे वीडियो मांगे 1 करोड़ और 3 लाख की रिश्वत लेते धराया नारकोटिक्स इन्स्पेक्टर, किसान को डोडा चुरा की कार्यवाही स... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

इंदौर रात मे अचानक आए आंधी-तूफान से पूरा शहर अस्त.व्यस्त हो गया

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। विगत कुछ दिनों से शहर मे मौसम में फेर बदल हो रहे है दिन में तापमान ज्यादा रहता है तो रात में तापमान कम हो जाता है हल्की बारिश भी हो जाती है। रविवार देर रात आए आंधी.तूफान से पूरा शहर अस्त.व्यस्त हो गया। इसके साथ ही बारिश होने पर जगह.जगह पानी भर गया। शहर में 30 से ज्यादा जगहों पर पेड़ और होर्डिंग्स गिरने की घटना हुई है। इसमें जनहानि होने की अभी कोई सूचना नहीं है।

300 जगह बिजली लाइनों पर गिरे पेड़, 85 फीडर हुए बंद

- Install Android App -

मौसम के अचानक बिगडऩे से आए भंयकर तूफान के कारण बिजली सप्लाय प्रभावित हो गई। शहर के अधिकतर कॉलोनी-मोहल्लों में रात 1 बजे के आसपास बत्ती गुल हो गई। तेज आंधी-तूफान की वजह से इंदौर शहर वृत्त के 525 में से 11 केवी के 85 फीडर बंद हो गए। इस के साथ ही 300 जगह बिजली लाइनों पर पेड़ गिर गए। इससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित हुई।

पेड़ गिरे चौराहे जाम
रात को आए आंधी.तूफान और बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन व नगर निगम के अफसर अलर्ट पर आ गए हैं।शहर में रात करीब पौने एक बजे अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। कुछ ही देर में हवाओं ने आंधी.तूफान का रूप ले लिया। इसके साथ ही बरसात अलग शुरू हो गई। आंधी.तूफान रात 3 बजे तक चलता रहा। इस कारण शहर में 30 से ज्यादा जगहों पर बड़े.बड़े पेड़ गिर गए। पेड़ गिरने की घटना चिडिय़ाघर, महेश नगर, एमआइजी चौराहा, गीता भवन, पलासिया, तीन इमली टेम्पो स्टैंड के पास, खजराना पुलिस थाने के पासए किला मैडान रोड स्नेह नगर नॉर्थ राज मोहल्ला नंदा नगर गली नंबर 1 जूना रिसाला विज्ञान नगर, राजेंद्र नगर ब्रिज के नीचे, बिचौली मर्दाना में श्रीजी वैलीए संगम नगरए टेलीफोन नगर में कम्यूनिटी हॉल के सामने,गांधी हॉल आदि जगह पर हुई।जहां.जहां पर पेड़ गिरे, वहां पर रोड अलग जाम अलग लग गया।

जिला प्रशासन अलर्ट
पेड़ों को हटाने का काम नगर निगम उद्यान विभाग ने शुरू कर दिया था। पेड़ और शाखाएं गिरने से रोड पर कचरा ही कचरा हो गया। रात में आंधी.तूफान आने से कई जगह लगे होर्डिंग्स गिरने के साथ के पोस्टर तक उड़ गए। कई जगह घरों की छत से पतरे उड़ गए। साथ ही गरज.चमक के साथ बरसात होने पर शहर की मुख्य मार्गों से लेकर गली.मोहल्लों की रोड पर पानी भर गया। इस कारण राहगीरों के साथ रहवासियों को काफी परेशानी हुई। मौसम विभाग का कहना है कि शहर में कल रात 54 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चली। इस कारण पूरा शहर अस्त.व्यस्त हो गया।