ब्रेकिंग
गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश सिवनी मालवा: शराब ठेकेदार ने नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति पंचायत क्षेत्र में खोल दी अवैध शरा... हंडिया में मुहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए थे पुख़्... हरदा दुखद खबर: पति ने शराब के लिए मांगे पत्नी से रुपए, नहीं देने पर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट मप्र के शहडोल में भारी बारिश से हाहाकार: रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, सड़कें और घरों में भी भराया बार... हरदा: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रही केंद्र की मोदी सरकार -राजेश वर्मा  गुर्जर समाज हरदा के द्वारा मेद्यावी छात्र सम्मान एवं छात्रवृति वितरण कार्यक्रम  कार्यक्रम आज Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे भव्य चातुर्मास सत्संग का आयोजन आज से: निकलेगी हनुमान मंदिर से विशाल वाहन रैली एवं ग्राम चौतलाय से कल...

इंस्टाग्राम पर 400 मिलियन फॉलोअर्स वाली पहली महिला बनीं सेलेना गोमेज, खास अंदाज में फैंस को कहा थैंक्यू

Selena Gomez : हाॅलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज इंस्टाग्राम पर 400 मिलियन फॉलोअर्स वाली पहली महिला बन गई हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने फैंस के लिए एक स्पेशल मैसेज लिखकर उन्हें थैंक्यू कहा है। उन्होंने ये स्पेशल मैसेज अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सेलेना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ कुछ फोटोज शेयर की और लिखा, ‘काश मैं आप सभी 400 मिलियन लोगों को गले लगा पाती।’ खबरों के मुताबिक सेलेना ने हाल ही में 400 मिलियन फॉलोअर्स पूरे किए हैं। इसका मतलब है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस नंबर को हिट करने वाली ये पहली महिला हैं।

खास अंदाज में फैंस को कहा थैंक्यू

- Install Android App -

सेलेना से पहले काइली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली महिला थीं। काइली के 38.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। पिछले महीने सेलेना इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला सेलिब्रिटी बन गई थीं तो उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया। पिछले महीने सेलेना ने टिकटाॅक पर ये कहते हुए लाइव किया था ‘मैं बहुत खुश हूं, मैं बहुत धन्य हूं। पूरी दुनिया में मेरे सबसे अच्छे दोस्त और सबसे अच्छे फैंस हैं और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती।’

सेलेना लेना चाहती हैं ब्रेक

इसके आगे उन्होंने कहा ‘मैं अच्छी हूं, मैं जैसी हूं मुझे पसंद है, मुझे परवाह नहीं है और हां मैं सोशल मीडिया से एक ब्रेक लेने जा रही हूं। क्योंकि ये थोड़ा फनी है और मैं 30 साल की हूं। मैं इसके लिए काफी बूढ़ी हूं। आगे सेलेना कहती हैं मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं और मैं आप लोगों से जल्द ही मिलूंगी। मुझे बस हर चीज से ब्रेक लेना है।’ साल 2018 में जस्टिन बिबर के साथ अपने रिश्ते को खत्म करने के बाद सेलेना गोमेज काफी सुर्खियों में थीं। इस पर उन्होंने कहा ‘वे अपने अतीत से बाहर निकलना चाहती हैं, हालांकि ये काफी मुश्किल है, लेकिन मुझे ये करना पड़ेगा।’