बैंक में अक्सर आपको पैसे जमा करने पर ब्याज मिलता है, फिर चाहे वो आपका सेविंग अकाउंट ही क्यों ना हो। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में बैंकों ने बचत की रकम पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है और इसका सीधा असर लोगों को मिलने वाली रिटर्न पर हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो आपसे पैसा जमा करने पर चार्ज वसूलते हैं। हालांकि, ज्यादातर बैंक आपसे आपके अकाउंट को Bank चलाने के एवज में फीस वसूलते हैं। वहीं इनमें से कुछ ऐसे हैं जो आपके तय सीमा से ज्यादा कैश जमा करने पर चार्ज लेते हैं। इसके अलावा ट्रांजेक्शन को लेकर भी चार्ज देना होता है।
आज हम आपको ऐसे ही कुछ बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कुछ लेनदेन के बाद ग्राहकों से चार्ज वसूलते हैं। यह चार्ज प्रति लेनदेन या निर्धारित स्लैब के अनुसार होता है।
Bank Of Maharashtra
इस बैंक की सारी शाखाओं में हर महीने तीन ट्रांजेक्शन मुफ्त है लेकिन इसके बाद ग्राहक को पैसा जमा और निकालने पर प्रति लेनदेन 100 रुपए देने होते हैं।
इस बैंक में ग्राहकों हर मीहने 4 लेनदेन या 2 लाख रुपए तक के लेनदेन मुफ्त होते हैं। सीमा पूरी होने पर बैंक प्रति हजार लेनदेन पर 3.5 रुपए वसूलता है। वहीं हर चौथे लेनदेन के लिए 100 रुपए नकद चार्ज लिया जाता है। वहीं अन्य सर्विसेस जैसे फंड ट्रांसफर, डिपॉजीट, विड्रावल, बैंक स्टेटमेंट, लॉकर पर भी चार्ज लिया जाता है।
Axis Bank
इस बैंक में ग्राहकों से 10 और 20 रुपए के अलावा 50 रुपए के नोटों के बंडल पर प्रति बंडल 100 रुपए हैंडलिंग शुल्क देना होता है। वहीं ECS के हर ट्रांजेक्शन पर 25 रुपए चुकाना होता है।
ICICI Bank
बैंक अपने ग्राहकों को मेट्रो शहरों में 8 एटीएम लेनदेन मुफ्त देता है और इसके बाद यह 20 रुपए और जीएसटी वूसलता है।
और भी कई तरह के चार्ज
कई सारे बैंक अपने ग्राहकों से सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन ना होने पर भी चार्ज वसूलते हैं। वहीं ज्यादातर बैंक एटीएम ट्रांजेक्शन की तय सीमा के बाद चार्जेस वसूलते हैं। 1 अगस्त से कुछ बैंक नए नियम भी लेकर आ रहे हैं।