Happy Rose Day 2021 Wishes, Images, Shayari। हर साल फरवरी माह को काफी रोमांटिक महीना माना जाता है। वेलेंटाइन वीक 2021 की शुरूआत 7 फरवरी को हो चुकी है और प्रेमी जोड़े आज रोज डे मना रहे हैं। रोज डे पर प्रेमी युगल अपने क्रश को गुलाब देकर अपनी भावनाएं जाहिर करते हैं। गौरतलब है कि इसके बाद हर रोज वैलेंटाइन वीक के दौरान अलग-अलग दिन मनाया जाता है। आज रोज डे मनाने के बाद, चॉकलेट डे (Happy Chocolate Day 2021), किस डे (Happy Kiss Day 2021), हग डे (Happy Hug Day 2021) जैसे कई और दिवस मनाए जाएंगे। यदि आप भी रोज डे पर अपने पार्टनर को विश करना चाहते हैं तो इन रोमांटिक मैसेज को आजमा सकते हैं –
उनके लिए जो मिलते नहीं रोज़ रोज़…
एक Rose उनके लिए जो मिलते नहीं रोज़ रोज़…
मगर याद आते हैं हर रोज़
Happy Rose Day
============
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन…
मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम
Rose Day Mubarak ho…
============
बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली..
वो जो दो पल थे तुम्हारी और
मेरी मुस्कान के बीच…
बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली..
============
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है, जिसे लोग तोड़ना चाहते है….
हम इस गुलाब को सिर्फ चूमना चाहते है….
Happy Rose Day
============
रोज डे मुबारक हो: तेरे होठों पे हो बस मुस्कान..
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
============
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
============
मेरे बस में नहीं
अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो,
लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है
हैप्पी वैलेंटाइन वीक.
============
तेरे साथ भी तेरा था…तेरे बिन भी तेरा ही हूँ…
तेरे साथ भी तेरा था…
तेरे बिन भी तेरा ही हूँ…
Happy Valentines Day Week
==============
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है, जिसे लोग तोड़ना चाहते है…
हम इस गुलाब को सिर्फ चूमना चाहते है….
Happy Rose Day
==========
दिखती हैं हीर की तरह
लगती हैं खीर की तरह
दिल में चुभती हैं तीर की तरह
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह…
============
आप मिलते नही Roz Roz,
आपकी याद आती है हर Rose,
हमने भेजा है Red Rose,
जो आपको…हमारी याद दिलायेगा हर Roj…
हेप्पी रोज़ डे, रोज़ डे मुबारक हो…
============
बड़े ही चुपके से भेजा
मेरे महेबूब ने मुझे एक गुलाब,
कमबख्त उसकी खुश्बू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया
हेप्पी रोज डे
============
फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी,
मुस्कुरा के ग़म भूलाना जिंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिंदगी…
Happy Rose Day…