मकड़ाई समाचार जबलपुर । डाक्टर के साथ मारपीट एक महिला द्वारा मारपीट किए जाने के बाद हास्पिटल में बबाल मच गया। जानकारी के अनुसार विक्टोरिया अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में डा. आकांक्षा चौधरी के साथ मारपीट कर दी गई। घटना बुधवार सुबह करीब 10.40 बजे की है। मारपीट के विरोध में विक्टोरिया अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया, जिसके कारण ओपीडी व आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं। घटना की सूचना मिलते ही ओमती पुलिस मौके पर पहुंची। मारपीट करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज महिला को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
महिला डाक्टर के साथ मारपीट – पुलिस के मुताबिक डा. आकांक्षा चौधरी मंगलवार सुबह कैजुअल्टी ड्यूटी कर रही थीं। 10.40 बजे रानी विश्वकर्मा पति सुधीर विश्वकर्मा निवासी मदर टेरेसा माढ़ोताल वहां पहुंची। उसके साथ सुधीर जाट नामक मरीज था तथा उसने स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर कहा कि वह माढ़ोताल थाना में पदस्थ है। महिला ने सुधीर के घाव में टांके लगाने के लिए कहा। डा. चौधरी ने कहा कि पुराने घाव पर टांके नहीं लगाए जा सकते हैं और उन्होंने उसे शल्य चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी। शल्य चिकित्सक के पास जाने की सलाह सुनते ही रानी विश्वकर्मा आग बबूला हो उठी और उसने डा. आकांक्षा के साथ मारपीट की। अपशब्द कहते हुए उसने थप्पड़ मारे तथा मंगलसूत्र एवं चूड़ियां तोड़ दीं। तब तक कैजुअल्टी के अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि रानी पुलिस अधिकारी नहीं है।