ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

इस्तीफे के बाद पहली बार बोले सिद्धू, नैतिकता से समझौता नहीं करूंगा

मकड़ाई समाचार चंड़ीगढ़। पंजाब की सियासत के लिए आज का दिन खास हो सकता है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अब से कुछ देर बाद आपात बैठक बुलाई है, जिसमें बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस बीच यह भी खबर आ रही है कि कांग्रेस नेता हरीश रावत का चंड़ीगढ़ दौरा टल गया है और अब आलाकमान सिद्धू को नहीं मनाएगा। इधर नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफे के बाद पहली बार बयान जारी कर कहा कि मेरा 17 साल का राजनीतिक सफर एक मकसद के लिए रहा। पंजाब के लोगों की जिंदगी को बेहतर करना और मुद्दों की राजनीति पर स्टैंड लेकर खड़ा रहना यही मेरा धर्म है। मेरी आज तक किसी से कोई निजी लड़ाई नहीं रही। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं न हाई कमांड को गुमराह कर सकता, न गुमराह होने दे सकता। इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ने के लिए, पंजाब के लोगों की ज़िन्दगी को बेहतर करने के लिए किसी भी चीज की कुर्बानी मैं दूंगा। इसके लिए मुझे कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं है।

इससे पहले सूचना थी कि आज नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। बीती रात सिद्धू से मिलने के बाद दो कांग्रेस विधायक ने दावा किया था कि एक-दो छोटे-छोटे मुद्दे हैं, जिन पर गलतफहमी के कारण विश्वास टूटा और यह कोई बड़ी बात नहीं है और बुधवार को यह पूरा मामला सुलझा लिया जाएगा। लेकिन अब आलाकमान सिद्धू को मनाने के मूड में नहीं दिख रहा है।

- Install Android App -

गौरतलब है कि मंगलवार को कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा और परगट सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू से उनके निवास पर मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि एक-दो छोटे-छोटे मुद्दे हैं, आपस में गलतफहमी की वजह से विश्वास टूटा। कोई बड़ी बात नहीं है, बुधवार को सारा मसला सुलझ जाएगा। वहीं कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने भी कहा कि एक दो मुद्दे हैं, बात हो गई है। कई बार गलतफहमी हो जाती है, हम उन्हें जल्द बात कर लेंगे।

पंजाब मंत्रिमंडल का गठन, उधर सिद्धू का इस्तीफा

मंगलवार को ही पंजाब में नए मंत्रिमंडल का गठन किया गया था और मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया गया था, साथ ही प्रदेश में आला अधिकारियों की नियुक्ति का भी फैसला किया गया था। इसकी घोषणा के कुछ देर बाद ही सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस आलाकमान को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा कि समझौता करने से व्यक्ति का चरित्र बदल जाता है। अचानक सिद्धू के इस्तीफे से पंजाब की सियासत में तूफान खड़ा हो गया। सिद्धू के इस्तीफे पर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू एक अस्थिर व्यक्ति हैं, पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए सिद्धू फिट नहीं है।