ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

इस एकादशी पर करें ये काम मिट जाएंगे सभी पाप

शनिवार दिनांक 20.10.18 को आश्विन शुक्ल ग्यारस पर पापांकुशा एकादशी मनाई जाएगी। इसमें विष्णु के पद्मनाभ स्वरूप के पूजन का विधान है। शास्त्रनुसार पापांकुशा एकादशी हजार अश्वमेघ व सौ सूर्य यज्ञ के बराबर फल देती है। पाप रूपी हाथी को पुण्यरूपी अंकुश से वेधने के कारण ही इसे पापांकुशा कहते हैं। श्री कृष्ण ने पद्म व ब्रह्मवैवर्त पुराण में इसका वर्णन किया गया है। जिसके अनुसार पापांकुशा स्वर्ग, मोक्ष, आरोग्यता, सुंदर जीवनसाथी व अन्न-धन देने वाली है। यह गंगा, गया, काशी, कुरुक्षेत्र व पुष्कर जैसी पुण्यवान हैं। इसके प्रताप से सहज ही विष्णु पद प्राप्त होता है। दस-दस पीढ़ी मातृ पितृ स्त्री व मित्र पक्ष का उद्धार होता है। इस दिन जो व्यक्ति सोना, तिल, गाय, अन्न, जल, छाता व जूते दान करता है वो रोगों से बचकर स्वस्थ शरीर प्राप्त करता है।

स्पेशल पूजन विधि: घर की उत्तर-पूर्व दिशा में सफ़ेद कपड़े पर शेष शैया पर सोए विष्णु का वो चित्र रखें जिसमें से उनके नाभि से कमल उदय हो रहा हो। पीतल का कलश स्थापित करें। कलश में जल, दूध, सुपारी, तिल व सिक्के डालें, कलश के मुख पर पीपल के पत्ते रख कर उस पर नारियल रखें तथा विधिवत पूजन करें। तिल के तेल का दीप करें, चंदन की अगरबत्ती जलाएं, चंदन चढ़ाएं, नीले फूल चढ़ाएं, काली मिर्च युक्त बादाम की खीर का भोग लगाएं व 11 केलों का भोग लगाएं तथा तुलसी की माला से 108 बार यह विशेष मंत्र जपें। पूजन उपरांत खीर प्रसाद स्वरूप बांटे।

स्पेशल पूजन मंत्र: ॐ पद्मगर्भाय नमः॥

मध्यान मुहूर्त: दिन 11:43 से दिन 12:28 तक।

रात्रि पूजन मुहूर्त: रात 20:01 से रात 21:03 तक।

गुड हेल्थ के लिए: भगवान विष्णु पर शहद चढ़ाकर सेवन करें।

गुडलक के लिए: पानी में तिल मिलाकर भगवान विष्णु पर चढ़ाएं।

- Install Android App -

विवाद टालने के लिए: कर्पूर से काले तिल जलाकर भगवान विष्णु की आरती करें।

नुकसान से बचने के लिए: भगवान विष्णु पर 11 पीपल के पत्तों की माला चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: भगवान विष्णु पर 11 काली मिर्च के दाने चढ़ाएं।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: कागज़ में काजल से “जलज” लिखकर भगवान विष्णु पर चढ़ाएं।

बिज़नेस में सफलता के लिए: भगवान विष्णु पर चढ़े केसर से राइट हैंड की हथेली पर टीका करें।

पारिवारिक खुशहाली के लिए: मध्यान के समय घर की पश्चिम दिशा में शंख बजाएं।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: भगवान विष्णु पर चढ़े 5 कमलगट्टे नीले कपड़े में बांध कर बेडरूम में रखें।

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: भगवान विष्णु पर इत्र चढ़ाकर इस्तेमाल करें।