ब्रेकिंग
हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

इस साल सच हुई बाबा वेंगा की दो भविष्यवाणियां, भारत को लेकर कही गई ये बात कितनी सच?

Baba Vanga Predictions : बाबा वेंगा बुल्गारिया की एक अंधी महिला थीं। 12 साल की उम्र में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। कहा जाता है कि भगवान ने उन्हें भविष्य देखने के लिए दिव्य दृष्टि दी। उन्होंने दुनिया के बारे में कई भविष्यवाणियां की। जिनमें से कई सच साबित हुईं। उन्होंने वर्ष 2022 के शुरुआती महीनों को लेकर 2 भविष्यवाणियां की थीं, जो सच साबित हुई हैं। बाबा वेंगा ने भारत को लेकर एक खतरनाक भविष्यवाणी भी की है। जिसे लेकर दुनिया भर में असुरक्षा और आशंका व्यक्त की जा रही है। आइए जानते हैं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के बारे में।

दो भविष्यवाणियां इस साल सच हुईं

ब्रिटिश वेबसाइट द सन की रिपोर्ट के मुताबिक बाबा वेंगा ने साल 2022 को लेकर कई भविष्यवाणियां की हैं। जिनमें से 2 सच हो चुकी हैं। इनमें से पहला था ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में भयंकर बाढ़ की भविष्यवाणी। जबकि दूसरी भविष्यवाणी कई शहरों में सूखे और जल संकट को लेकर थी। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर मूसलाधर बारिश हुई थी। जिससे वहां भीषण बाढ़ आ गई। बाबा वेंगा ने एक और भविष्यवाणी की कि बड़े शहर सूखे और पानी की चपेट में आ जाएंगे। हालांकि इसमें जगह और समय स्पष्ट नहीं था, लेकिन यह भविष्यवाणी अब यूरोप में सच साबित होती दिख रही है। यूके, इटली और पुर्तगाल इन दिनों भीषण सूखे की चपेट में हैं। लोगों से पानी बचाने को कहा जा रहा है।

भारत के बारे में भविष्यवाणी

- Install Android App -

बाबा वेंगा ने इस साल भारत के बारे में गंभीर भविष्यवाणियां की हैं। इसके मुताबिक इस साल दुनिया में तापमान में गिरावट आएगी। जिससे टिड्डियों का प्रकोप बढ़ेगा। हरियाली और भोजन के कारण टिड्डियों के झुंड भारत पर हमला करेंगे। जिससे फसलों को गंभीर नुकसान होगा और अकाल पड़ेगा। बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां कितनी सच होंगी। ये तो आने वाले समय में पता चलेगा।

12 साल की उम्र में खोई रोशनी

बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांडवा गुश्तरोवा था। वह बुल्गारिया की रहने वाली थी। 12 साल की उम्र में उनकी आंखों की रोशनी चली गई। वर्ष 1996 में उनकी मृत्यु हो गई। माना जाता है कि अपनी मृत्यु तक उन्होंने दुनिया के लिए 5079 भविष्यवाणियां की थीं। जिसमें ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की मौत, अमेरिका पर 9/11 हमला, बराक ओबामा के अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति चुने जाने जैसी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुईं।

कई भविष्यवाणियां सच नहीं हुईं

हालांकि ऐसा नहीं है कि बाबा वेंगा ने जो कुछ कहा, वह सब सच निकला। उन्होंने दावा किया कि साल 2016 में यूरोप में एक बड़ा युद्ध होगा, जो पूरे महाद्वीप को हमेशा के लिए खत्म कर देगा। उन्होंने यह भविष्यवाणी भी की थी कि 2010 से 2014 तक विश्व में भीषण परमाणु युद्ध होगा। जिससे विश्व के एक बड़े हिस्से का सफाया हो जाएगा। उनकी भविष्यवाणी सच साबित नहीं हो सकी।