एक बार फिर मिस्टर कोरोना पपेट एवं मिस्टर चौहान की जोड़ी कोरोना जागरूकता पर अनोखे तौर पर जागरूकता अभियान चला रहे है। जिसमें 30 स्वयं सेवक सेविका रंगकर्मी इस अभियान में सहयोग दे रहे है। लॉकडाउन में अनोखी पपेट कठपुतली कला से सार्थक निःशुल्क जागरूकता पहल के चलते पपेट कला की प्रस्तुति दूरदर्शन पर प्रस्तुत की गई थी। एवं न्यूज़ चैनल पर मिस्टर कोरोना के साथ कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा संदेश दिया गया था एवं समाचार पत्र में इनके अभियान को जन जन तक मीडिया के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था। जिससे अभियान को गति मिली थी। कोरोना को देखते हुये एक बार फिर अभियान चलाया जा रहा है।
मकड़ाई समाचार हरदा। कोरोना महामारी में एक बार फिर कोरोना लोगो से बात करेगा, ये बात झूठ नही सच है, ऐसा कर दिखया हरदा के पपेट कलाकार रंगकर्मी सुरेन्द्र सिंह चौहान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने एक कठपुतली पपेट तैयार किया है जिसका नाम मिस्टर कोरोना रखा है, मिस्टर कोरोना एवं मिस्टर चौहान की जोड़ी अनोखे तोर पर वीडियो कॉल पर लोगो से संवाद करते है। लोगो से कोरोना गाइडलाईन का पालन करने हेतु अनोखे तोर पर जागरूक करते है। 1 बजे से 4 बजे तक इस अभियान से लोग जोड़ कर वीडियो कॉल पर चर्चा करते है। , सुरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पपेट से वीडियो कॉल पर परिवार के लोगो सहित बच्चे बड़े उत्सुकता के साथ बात करते है।
पहला अभियान चरण 22 मार्च 2020 को
22 मार्च को पपेट कठपुतली से लोगों को वीडियो कॉल से जागरूक करने का अभियान विश्वमहामारी कोविड-19 नोबेल कोरोना वायरस से बचाब हेतु अनोखे तोर पर पपेट कठपुतलियों के द्वारा लोगो से वीडियो कॉल पर संवाद कर किया जा रहा था। जो 3 महा में 10 हजार से अधिक वीडियो पर संवाद के ऐतेहासिक रिकॉर्ड को बना कर कोरोना जागरूकता में अपनी योगदान दिया था, जिसमे जिला प्रशासन, कई अधिकारी सहित लोगो ने इस अभियान में पपेट कलाकार सुरेन्द्र सिंह चौहान की अनोखी पपेट कला पर अपने नाम कर वाहवाही खूब लूटी, मगर कोरोना के प्रभाव खत्म होते ही, कलाकार जिनके द्वारा अपनी जन जोखिम में डल कर सेवा प्रदान की गई समय के साथ सेवा भूला दी गई।