एक साथ उठी छह अर्थियां, अंतिम यात्रा में पूरा गांव हुआ शामिल,धार्मिक यात्रा के दौरान में वाहनो की हुई थी टक्कर
मंगलवार को नागौर में ट्रेलर वाहन और तूफान जीप की आमने सामने की हुई टक्कर
उज्जैन। घट्टिया थाना क्षेत्र के सजनखेड़ा और दौलतपुर कुछ लोग धार्मिक यात्रा में निकले थें जहां राजस्थान के नागौर में मंगलवार सुबह तूफान जीप की ट्रेलर वाहन की सीधी टक्कर हो गई। जिसमें उज्जैन जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र के सजनखेड़ा, दौलतपुर के 10 लोग तथा आगर-मालवा के दो लोगों की मौत हो गई थी। बुधवार को सभी का अंतिम संस्कार हुआ।
इस घटना में सजनखेड़ा के 6 लोगो की मौत हो गई जब उनकी अर्थियां एक साथ उठी तो पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में पूरा गांव ही उमड़ पड़ा। जानकारी के अनुसार घट्टिया थाना क्षेत्र के सज्जनखेड़ा, दौलतपुर क्षेत्र के 40 लोग गुरुवार को तीन वाहनों में सवार होकर राजस्थान में रामदेवरा, करणी माता मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा पर निकले थे। मंगलवार को नागौर में एक ट्रेलर वाहन और तूफान जीप को सामने से टक्कर हो गई। इस टक्कर में तूफान में सवार केसरबाई पत्नी बाबूलाल उम्र 59 वर्ष निवासी दौलतपुर, उसके पति बाबूलाल पुत्र भागीरथ उम्र 60 वर्ष, शांताबाई पत्नी रमेश उम्र 68 वर्ष निवासी दौलतपुर, सजनबाई पत्नी गोपाल उम्र 48 वर्ष निवासी सजनखेड़ा, लीलाबाई पत्नी कैलाश उम्र 65 वर्ष निवासी सजनखेड़ा, संपतबाई पत्नी पूरालाल उम्र 65 वर्ष निवासी सजनखेड़ा, प्रवीण पुत्र रामचंद्र उम्र 15 वर्ष निवासी सजनखेड़ा, उमराव पुत्र भागीरथ उम्र 35 वर्ष निवासी सजनखेड़ा, धुलीबाई पत्नी मांगीलाल उम्र 70 वर्ष निवासी बिछडौद, तेजूबाई पत्नी सिद्धनाथ उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम सरली, भंवरबाई पत्नी गणपत उम्र 55 वर्ष निवासी जैतपुरा आगर-मालवा, रंभाबाई पत्नी भूरालाल उम्र 45 वर्ष निवासी जैतपुरा आगर-मालवा की मौत हो गई।
इन घायलों का इलाज जारी
दुर्घटना में वाहन चालक संतोष पुत्र पूराराम उम्र 35 वर्ष उसका पुत्र सुमित उम्र 10 वर्ष, गोपाल पुत्र नागूलाल उम्र 50 वर्ष, राधाबाई पत्नी राहुल उम्र 30 वर्ष, साहिल पुत्र धर्मेंद्र उम्र 8 वर्ष सभी निवासी सजनखेड़ा तथा सुमन पिता मोतीराम उम्र 12 वर्ष निवासी दौलतपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए नागौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डाक्टरों के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर है