ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

एनएसयूआई द्वारा पुलवाना मे शाहिद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

मकड़ाई समाचार हरदा। आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला हरदा द्वारा पुलवामा मे शाहिद हुए जवानों को मोमबत्ती जलाकर एवं दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगठन के कार्यकर्ता योगेश चौहान ने बताया कि आज 14 फरवरी वह काला दिन हैं। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता आज पुलवामा आतंकी दुर्घटना मे हमारे कई जवान शाहिद हुए थे जोकि बहुत ही हृदय विदारक घटना थी। जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। संगठन द्वारा श्रद्धांजलि देते समय कृष्ण विश्नोई, मुकेश यादव, धर्मेन्द्र शिंदे, अंचल विश्नोई, शाहरुख खान, प्रियेश चौहान, सुरेन्द्र दुधे, बेनी चौरसिया, रितेश पंडित, नमन मालवीय, पवन गुर्जर, अमित पटेल, पंकज जाट, देवेन्द्र जाणी, अजय विश्नोई, आशीष मालवीय, मनीष गौर एवं संगठन के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।