एफएक्यू-गेहूं की ही समर्थन मूल्य 2125/-पर ,गेहूं खरीदी 25 मार्च से, किसान संघ ने जताया विरोध मानक गुणवत्ता के पैमाने पर 70 फीसदी गेंहू बाहर हो जायेगें,किसानो से छलावा क्यूं
मकड़ाई समाचार इंदौर| किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 25 मार्च से शुरू होगी। शासन ने किसानों से मानक गुणवत्ता वाले गेहूं की ही खरीदी का ऐलान किया है। विभाग ने कहा है कि फेयर एवरेज क्वालिटी यानी (एफ ए क्यू) गेहूं की ही समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर खरीदी होगी। किसान संघ ने इसका विरोध करते हुए कहा कि मौसम की ताजा मार के बाद तो 70 प्रतिशत गेहूं क्वालिटी के इस पैमाने पर खरा नहीं उतरेगा। संघ ने ऐसे में मंडी में बिकने वाले गेहूं पर बोनस देने की मांग रख दी है।