ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

एमपी बिग न्यूज: लापता 18 वर्षीय युवती अर्धनग्न अवस्था में मिली, रेप की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

छतरपुर।छतरपुर के नौगांव के आगे फोरलेन के पास बॉर्डर से लगे उप्र के क्षेत्र में 18 वर्षीय बेहोश युवती अर्धनग्न हालात में मिली। जिसके बाद राहगीर महिला ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। नौगांव पुलिस और उप्र मौके पर पहुंची। युवती को पहले नौगांव अस्पताल लाया गया, फिर छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल युवती का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। वहीं युवती के साथ में उप्र के महोबा पुलिस मौजूद है। घटना एमपी-यूपी बॉर्डर के महोबा जिले के अजनर थानाक्षेत्र के दुहर्रा चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है।

- Install Android App -

वहीं सूचना के बाद महोबा SP भी मौके पर पहुंचीं। डॉक्टर अभी जांच कर रहे है। नौगांव बीएमओ रविन्द्र पटेल का कहना है रेप जैसी स्थिति लग रही है जिसको लेकर छतरपुर अस्पताल रेफर किया है।

इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से सूरज पांडे, नीरज पांडे और अतुल पांडे नाम के व्यक्ति पर उत्तर प्रदेश में पहले से इसी युवती के परिजनों ने रेप का केस दर्ज कराया था। इन तीनों में सूरज पांडे और नीरज पांडे दोनो ही सगे भाई है और पुलिस में भर्ती है, जिसमे से सूरज छतरपुर जिले के राजनगर थाने में पदस्थ है और नीरज उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि पिछले 1 माह से युवती लापता थी। जिसके बाद आज सुबह छतरपुर जिले के नौगांव समीप फोर लेन पर नग्न अवस्था में मिली जिसके बाद अब युवती का इलाज जारी है।