ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे इंसानों का बढ़ता अतिक्रमण ! पढ़े पूरा आर्टिकल Big news देवास: दुलवा ब्रिज के पास हरदा से इंदौर जा यादव बस ओर बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा: विजय जेवल्या! कैंडल मार्च निकालकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी ... हरदा: किसान भाई गेहूँ उपार्जन के लिये 30 अप्रैल से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: आंगनवाड़ियों का निरीक्षण करें, पोषण आहार नियमित रूप से वितरित कराएं! कलेक्टर श्री जैन ने महिला ... Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी स्ट्राइक, पाकिस्तान अब होगा मोहताज पानी ... खिरकिया: मंदिर को भी नहीं छोड़ा कलयुग के लालची सौदागरों ने ! बुजुर्ग महिला द्वारा किया दान मंदिर स्थ... हंडिया: ग्राम पंचायत हंडिया में गंदगी से परेशान ग्रामीण,भ्रष्टाचार की भेट चढ़े नाडेप!। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 12वीं में प्रगति और 10वीं में नैंसी ने किया टॉप, देखें अपना परिणाम

मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्‍यप्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षा परिणाम घोषित किया है। कक्षा 12वीं प्रगति मित्तल ने टॉप किया है। 10वीं में नैंसी दुबे ने टॉप किया है। 10वीं और 12वीं दोनों में फर्स्ट रेंक पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है।

कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2022 से 12 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 6 लाख 97 हजार 880 परीक्षार्थी शामिल थे। नियमित परीक्षार्थी 6 लाख 29 हजार 381 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 68 हजार 499 थे। 72.72 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण और 32.90 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.94 और नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64 रहा है।

शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 70.92 प्रतिशत और अशासकीय विद्यालयों का 76.30 प्रतिशत रहा है। प्रावीण्य सूची में 93 छात्राओं और 60 छात्रों (कुल 153) ने स्थान पाया हैं। प्रावीण्य सूची में इस वर्ष भी छात्राओं ने बाज़ी मारी है। सर्वाधिक पास प्रतिशत अलीराजपुर जिले का 93.24 प्रतिशत रहा है और द्वितीय दमोह का 89.18 प्रतिशत रहा है।

12वीं की पूरक परीक्षा 20 जून को

कक्षा 12वीं में इस वर्ष 96751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है। पूरक परीक्षा 20 जून 2022 को ली जाएगी। कुल 1 लाख 19 हजार 851 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए है।

- Install Android App -

कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। नियमित परीक्षार्थी 9 लाख 31 हजार 860 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 97 हजार 838 थे। 59.54 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण और 19.49 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 56.84 और नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 62.47 रहा। शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 55.40 प्रतिशत एवं अशासकीय विद्यालयों का 69.48 प्रतिशत रहा है।

प्रावीण्य सूची में 55 छात्राओं और 40 छात्रों (कुल 95) ने स्थान पाया हैं। सर्वाधिक पास प्रतिशत जिला दमोह 83.80 प्रतिशत और द्वितीय जिला अलीराजपुर का 82.44 प्रतिशत रहा है।

कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा 21 जून से

इस वर्ष कक्षा 10वीं में 99 हजार 710 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है। पूरक परीक्षा दिनांक 21 जून 2022 से 30 जून 2022 तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 10वीं में कुल 3 लाख 55 हजार 371 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए है।

परीक्षा में असफल रहे छात्रों के लिए म.प्र. राज्य ओपन बोर्ड से “रूक जाना नहीं” योजना के अन्तर्गत केवल अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर उपलब्ध है। मंडल की हेल्प लाईन सेवा के माध्यम से परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की अकादमिक अथवा मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग सेवा प्राप्त कर सकते है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 18002330175, 2570248, 2570258 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, https://www.fastresult.in, www.examresults.net, www.examresults.net/mp पर उपलब्ध होंगे। मोबाइल ऐप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा।