एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला होना है। पहला राउंड रोमांचक था और दूसरा भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है। पहले मैच की तुलना में आज का मैच दोनों टीमों के लिए अहम है और इसलिए दोनों टीमों पर ज्यादा दबाव होगा। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई थी। लेकिन अब सुपर 4 के मुकाबले शुरु हो रहे हैं और टीम इंडिया का सुपर 4 में पहला मुकाबला पाकिस्तान से ही है। भारत इस मैच में जीत दर्ज कर फाइनल की राह में आगे बढ़ना चाहेगा। वैसे इस मैच से पहले दोनों ख़ेमों में शांति और आत्मविश्वास का माहौल नज़र आ रहा है। ऐसे में राउंड वन के मुकाबले के बाद आज भी कुछ रोचक मुक़ाबले होने की उम्मीद है, जैसे – विराट कोहली बनाम नसीम शाह, भुवनेश्वर बनाम बाबर आज़म, हार्दिक बनाम फ़ख़र ज़मान।
किनसे है उम्मीदें?
भारत के लिए जहां केएल राहुल कुछ रन बनाने के लिए बेताब हो रहे होंगे वहीं कोहली अपने हालिया फ़ॉर्म को बरक़रार रखने की कोशिश करेंगे। विराट कोहली अब फॉर्म में लौटते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को कोहली ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ एक लंबी बातचीत की और फिर नेट्स में काफ़ी समय बिताया।
दोनो टीम में नए चेहरे कौन से ले
पाकिस्तान की बात करें तो नसीम ने अपने टी20 करियर की धमाकेदार शुरुआत की है, जबकि बाबर को एक अच्छे स्कोर की ज़रूरत है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने फ़ख़र को सलामी बल्लेबाज़ी करने देने की सलाह दी है। अगर बाबर ने ऐसा किया तो टीम इंडिया को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा। साइड स्ट्रेन के चलते शाहनवाज़ दहानी इस मैच से बाहर हैं और ऐसे में हसन अली को मौक़ा मिल सकता है।पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करनेवाले रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, वहीं शुक्रवार को कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि आवेश खान की तबीयत खराब है। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज और टीम के उप-कप्तान केएल राहुल भी अभी तक अपनी लय में नहीं आये हैं। ऐसे में भारतीय प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। राहत की बात ये है कि एशिया कप में भारत भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह के रूप में तीन तेज गेंदबाजों के साथ ही उतरा है। अगर आवेश नहीं खेल पाए, तो अश्विन उसकी जगह टीम में आ सकते हैं। अगर अश्विन और अक्षर दोनों को मौका मिला, तो भारत तीन स्पिनर्स के साथ खेलता नजर आ सकता है, क्योंकि टीम में पहले ही युजवेंद्र चहल मौजूद हैं।