ब्रेकिंग
12 घंटो की बहस के बाद वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 लोक सभा मे पारित: एनडीए ने वक़्फ बिल संशोधन विधेयक को ... रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच

एशिया कप2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर

 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला होना है। पहला राउंड रोमांचक था और दूसरा भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है। पहले मैच की तुलना में आज का मैच दोनों टीमों के लिए अहम है और इसलिए दोनों टीमों पर ज्यादा दबाव होगा। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई थी। लेकिन अब सुपर 4 के मुकाबले शुरु हो रहे हैं और टीम इंडिया का सुपर 4 में पहला मुकाबला पाकिस्तान से ही है। भारत इस मैच में जीत दर्ज कर फाइनल की राह में आगे बढ़ना चाहेगा। वैसे इस मैच से पहले दोनों ख़ेमों में शांति और आत्मविश्वास का माहौल नज़र आ रहा है। ऐसे में राउंड वन के मुकाबले के बाद आज भी कुछ रोचक मुक़ाबले होने की उम्मीद है, जैसे – विराट कोहली बनाम नसीम शाह, भुवनेश्वर बनाम बाबर आज़म, हार्दिक बनाम फ़ख़र ज़मान।

किनसे है उम्मीदें?

भारत के लिए जहां केएल राहुल कुछ रन बनाने के लिए बेताब हो रहे होंगे वहीं कोहली अपने हालिया फ़ॉर्म को बरक़रार रखने की कोशिश करेंगे। विराट कोहली अब फॉर्म में लौटते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को कोहली ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ एक लंबी बातचीत की और फिर नेट्स में काफ़ी समय बिताया।

- Install Android App -

दोनो टीम में नए चेहरे कौन से ले

पाकिस्तान की बात करें तो नसीम ने अपने टी20 करियर की धमाकेदार शुरुआत की है, जबकि बाबर को एक अच्छे स्कोर की ज़रूरत है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने फ़ख़र को सलामी बल्लेबाज़ी करने देने की सलाह दी है। अगर बाबर ने ऐसा किया तो टीम इंडिया को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा। साइड स्ट्रेन के चलते शाहनवाज़ दहानी इस मैच से बाहर हैं और ऐसे में हसन अली को मौक़ा मिल सकता है।पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करनेवाले रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, वहीं शुक्रवार को कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि आवेश खान की तबीयत खराब है। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज और टीम के उप-कप्तान केएल राहुल भी अभी तक अपनी लय में नहीं आये हैं। ऐसे में भारतीय प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। राहत की बात ये है कि एशिया कप में भारत भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह के रूप में तीन तेज गेंदबाजों के साथ ही उतरा है। अगर आवेश नहीं खेल पाए, तो अश्विन उसकी जगह टीम में आ सकते हैं। अगर अश्विन और अक्षर दोनों को मौका मिला, तो भारत तीन स्पिनर्स के साथ खेलता नजर आ सकता है, क्योंकि टीम में पहले ही युजवेंद्र चहल मौजूद हैं।