ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

एसआई ने थाने में फरियादी महिला को दी ऐसी गंदी-गंदी गालियां कि सुनकर आपको भी आ जाए शर्म, विरोध करने पर बोला- धारा-353 लगाकर जेल भेज दूंगा

मकड़ाई समाचार नीमच। सीएम शिवराज सिंह चौहान और पुलिस के आला अधिकारी भले ही पुलिस की कार्यप्रणाली में सकारात्मक सुधार की बातें कहते रहे हों। हालांकि जमीनी हकीकत इसके उलट है। नीमच के एक पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें फरियादी महिला को वह न केवल अश्लील गालियां दे रहा है बल्कि धार-353 के तहत मामला दर्ज कर अंदर डालने की धमकी भी दे रहा है। एसआई, जहां महिला को गंदी-गंदी गालियां दे रहा है, वहीं पर कई लोग मौजूद हैं। साथ ही वहां एक छोटी बच्ची भी मौजूद है। मामला नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाने का है।

मामला लगभग एक माह पुराना बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो अब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला थाने पर फरियाद लेकर गई थी कि उसके सास ससुर ने खेत में खड़ी फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर दिया है। इससे फसल नष्ट हो गई। हालांकि थाने पर मौजूद एसआई मोहनसिंह चौहान ने उसकी एक न सुनी। उल्टे महिला को पुलिसकर्मियों और परिजनों की मौजूदगी में अश्लील गालियां दी। महिला जब इस बात का विरोध करने लगी तो एसआई ने धारा-353 का मुकदमा दर्ज कर बंद करने की धमकी भी लगे हाथ दे डाली। हालांकि महिला और उसके पति के खिलाफ इस थाने पर धारा 341, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज बताया जा रहा है।

- Install Android App -

मामले की जांच की जा रहीः एसपी

इस पूरे मामले पर नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि हस्बैंड वाइफ के ऊपर ए आई दर्ज है। दंपति पर पिता ने प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था। पति-पत्नी जब थाने में आए तब सब इंस्पेक्टर ने अपशब्द कहे। मामले में मनासा एसडीओपी जांच कर रहे है। उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी ।