ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

एसआई ने थाने में फरियादी महिला को दी ऐसी गंदी-गंदी गालियां कि सुनकर आपको भी आ जाए शर्म, विरोध करने पर बोला- धारा-353 लगाकर जेल भेज दूंगा

मकड़ाई समाचार नीमच। सीएम शिवराज सिंह चौहान और पुलिस के आला अधिकारी भले ही पुलिस की कार्यप्रणाली में सकारात्मक सुधार की बातें कहते रहे हों। हालांकि जमीनी हकीकत इसके उलट है। नीमच के एक पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें फरियादी महिला को वह न केवल अश्लील गालियां दे रहा है बल्कि धार-353 के तहत मामला दर्ज कर अंदर डालने की धमकी भी दे रहा है। एसआई, जहां महिला को गंदी-गंदी गालियां दे रहा है, वहीं पर कई लोग मौजूद हैं। साथ ही वहां एक छोटी बच्ची भी मौजूद है। मामला नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाने का है।

मामला लगभग एक माह पुराना बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो अब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला थाने पर फरियाद लेकर गई थी कि उसके सास ससुर ने खेत में खड़ी फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर दिया है। इससे फसल नष्ट हो गई। हालांकि थाने पर मौजूद एसआई मोहनसिंह चौहान ने उसकी एक न सुनी। उल्टे महिला को पुलिसकर्मियों और परिजनों की मौजूदगी में अश्लील गालियां दी। महिला जब इस बात का विरोध करने लगी तो एसआई ने धारा-353 का मुकदमा दर्ज कर बंद करने की धमकी भी लगे हाथ दे डाली। हालांकि महिला और उसके पति के खिलाफ इस थाने पर धारा 341, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज बताया जा रहा है।

- Install Android App -

मामले की जांच की जा रहीः एसपी

इस पूरे मामले पर नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि हस्बैंड वाइफ के ऊपर ए आई दर्ज है। दंपति पर पिता ने प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था। पति-पत्नी जब थाने में आए तब सब इंस्पेक्टर ने अपशब्द कहे। मामले में मनासा एसडीओपी जांच कर रहे है। उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी ।