मकड़ाई समाचार हंडिया। विगत दिनों ग्राम चौपाल में ग्रामीणों द्वारा हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग से निवेदन किया गया था कि हमारे ग्राम में शासकीय तालाब का गहरीकरन कर तालाब में से मिट्टी निकाल कर फोरलेन रोड के निर्माण हेतु एचएच-59(A)नवीन 47 पर डाली जा रही है,लेकिन तालाब किनारे मिट्टी डालकर तालाब की पाल नहीं बनाई जा रही है। ग्रामीणों ने कहा था कि अगर पाल बन जाएगी तो पाल पर पौधे लगाकर तालाब का सौंदर्यीकरण किया जावेगा एवं तालाब की पाल बनने से व तालाब किनारे रोड होने से वाहन चालकों को भी सुविधा मिलेगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री गर्ग ने उसी दिन स्वयं तालाब का निरीक्षण कर तालाब के किनारे मिट्टी डालकर पाल बनाने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में शुक्रवार को हरदा एसडीएम श्रुति अग्रवाल व हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा ने एनएचएआई के प्रतिनिधि अभिषेक कुशवाह के साथ मिलकर तालाब किनारे मिट्टी डालकर पाल बनाने के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया।निरीक्षण में पाया कि तालाब पर मिट्टी डालकर पाल बनाने का कार्य प्रगति पर है जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
ब्रेकिंग