ब्रेकिंग
टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह...

ओवरलोड नाव डूूबी प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए ,सभी 34 लोगो कोे बाहर निकाला

मकड़ाई समाचार वाराणसी। नाव चालक ने क्षमता से अधिक लोगो को बिठाने से ओवरलोड नाव डूब गई।घाट पर अफरा तफरी मच गई उपस्थित लोगो नेे सभी लोगो को बचा लिया है। जिसमें से दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।बताया जा रहा हैे कि शनिवार की सुुबह 7 बजेे वाराणसी के अहिल्याबाई घाट पर नौका विहार के दौरान नाव चालक ने 34 लोगो को नाव में बिठा लिया। इससेे नाव में लोड अधिक हो गया। ये हादसा हो गया।ं खबर मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची स्थानीय लोगोे की मदद से सभी को बाहर निकाला जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।नाविक मौके से फरार होे गया है। नाव में सवार सभी दक्षिण भारतीय बताए जा रहे है।मकड़ाई समाचार वाराणसी। नाव चालक ने क्षमता से अधिक लोगो को बिठाने से ओवरलोड नाव डूब गई।घाट पर अफरा तफरी मच गई उपस्थित लोगो नेे सभी लोगो को बचा लिया है। जिसमें से दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।बताया जा रहा हैे कि शनिवार की सुुबह 7 बजेे वाराणसी के अहिल्याबाई घाट पर नौका विहार के दौरान नाव चालक ने 34 लोगो को नाव में बिठा लिया। इससेे नाव में लोड अधिक हो गया। ये हादसा हो गया।ं खबर मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची स्थानीय लोगोे की मदद से सभी को बाहर निकाला जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।नाविक मौके से फरार होे गया है। नाव में सवार सभी दक्षिण भारतीय बताए जा रहे है।