ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

ओवरलोड नाव डूूबी प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए ,सभी 34 लोगो कोे बाहर निकाला

मकड़ाई समाचार वाराणसी। नाव चालक ने क्षमता से अधिक लोगो को बिठाने से ओवरलोड नाव डूब गई।घाट पर अफरा तफरी मच गई उपस्थित लोगो नेे सभी लोगो को बचा लिया है। जिसमें से दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।बताया जा रहा हैे कि शनिवार की सुुबह 7 बजेे वाराणसी के अहिल्याबाई घाट पर नौका विहार के दौरान नाव चालक ने 34 लोगो को नाव में बिठा लिया। इससेे नाव में लोड अधिक हो गया। ये हादसा हो गया।ं खबर मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची स्थानीय लोगोे की मदद से सभी को बाहर निकाला जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।नाविक मौके से फरार होे गया है। नाव में सवार सभी दक्षिण भारतीय बताए जा रहे है।मकड़ाई समाचार वाराणसी। नाव चालक ने क्षमता से अधिक लोगो को बिठाने से ओवरलोड नाव डूब गई।घाट पर अफरा तफरी मच गई उपस्थित लोगो नेे सभी लोगो को बचा लिया है। जिसमें से दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।बताया जा रहा हैे कि शनिवार की सुुबह 7 बजेे वाराणसी के अहिल्याबाई घाट पर नौका विहार के दौरान नाव चालक ने 34 लोगो को नाव में बिठा लिया। इससेे नाव में लोड अधिक हो गया। ये हादसा हो गया।ं खबर मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची स्थानीय लोगोे की मदद से सभी को बाहर निकाला जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।नाविक मौके से फरार होे गया है। नाव में सवार सभी दक्षिण भारतीय बताए जा रहे है।