मकड़ाई समाचार भोपाल। दशहरा के त्यौहार को लेकर आमजन में खासा उत्साह होता है मगर अचानक तब्दील होते मौसम ने लोगो के उत्साह को ठंडा कर दिया प्रदेश केे कई जिलो में बारिश का मौसम बना हुआ हैे। वहीं देवी पंडालों सेे आज मूूर्तियां विसर्जन के लिए नदियों तालाब पर जा रही हैं तोे दूसरी ओर रावण दहन के आयोजको की खासी परेशानी हो रही है ये लोग रावण के पुतले को भीगने बचानेे का यत्न कर रहे है। मौेसम विभाग नेे 30सितंबर तक मौसम की विदाई की भविष्यवाणी की थी, लेकिन मानसूून है कि मानता नही।
प्रदेश केे हरदा ,होशंगाबाद, भोपाल, रतलाम, इंदौेर, ग्वाालियर आदि स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुुई। वही अन्य राज्यों की बात करें तोे पश्चिमी गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर लद्दाख और उत्तरप्रदेश में बारिश फुहार या मूसलाधार हो सकती है। अभी 10 तारीख तक मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते है।