ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

कथा पढ़ने के लिए बुलाया और कर लिया किडनैप, 30 लाख की फिरौती मांगी

भिंड- गोहद। कार सवार बदमाशों ने गोहद के पिपरसाना गांव से दिनदहाड़े कथावाचक का अपहरण कर लिया। रात 10 बजे बदमाशों ने कथावाचक से उनके पिता के मोबाइल पर कॉल करवाया। पिता ने बात की तो बदमाशों ने 30 लाख रुपये फिरौती मांगी है। फिरौती मांगे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। गोहद पुलिस ने रात में अज्ञात बदमाशों पर अपहरण का केस दर्ज किया है। बदमाशों की पकड़ से अपहृत कथावाचक को मुक्त कराने पुलिस की 3 टीमों को लगाया गया है। फिलहाल दूसरे दिन भी बदमाशों और अपहृत का सुराग नहीं लगा है।

कथा वाचने के बहाने फोन कर बुलाया

गोहद थाना प्रभारी नागेश शर्मा ने बताया कि चितौरा हाइवे पर पिपरसाना गांव के बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे स्विफ्ट कार रुकी। कार सवार बदमाशों ने मोबाइल से फोन कर 30 वर्षीय कथावाचक सतीश पुत्र रमेश पाराशर को फोन किया। फोन पर बताया गया कि दंदरौआधाम में कथा करवानी है। फोन पर हुई बातचीत के बाद सतीश कार सवारों के पास आए। बस स्टैंड पर भी कार सवारों से सतीश की बात हुई। इसके बाद से कार में बैठकर चले गए। देर रात तक परिवार के लोगों को उनकी कोई खबर नहीं मिली।

- Install Android App -

रात करीब 10 बजे पिता रमेश पाराशर के मोबाइल पर कथावाचक सतीश पाराशर के नंबर से कॉल आया। पिता ने फोन अटैंड किया तो दूसरी ओर से सतीश के बजाए बदमाशों ने बात की। बदमाशों ने उन्हें बताया कि सतीश का अपहरण कर लिया है। फिरौती में 30 लाख रुपये की मांग की गई। सतीश के अपहरण की बात सुनकर परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पिता ने पुलिस को सूचना दी। गोहद पुलिस ने रात में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की।

चंबल आईजी पल-पल की ले रहे जानकारी

कथावाचक का अपहरण होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। रात में ही आला अधिकारियों को जानकारी दी गई। अपहृत सतीश को सकुशल वापस लाने के लिए पुलिस की 3 टीमों को लगाया गया है। चंबल जोन आईजी मनोज कुमार शर्मा भी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। बताया गया है कि मंगलवार रात 10 बजे अपहरण की सूचना देकर 30 लाख रुपए फिरौती मांगने के बाद से सतीश का मोबाइल बंद जा रहा है। फिलहाल पुलिस को बदमाशों की कोई लोकेशन नहीं मिल पा रही है। यहां बता दें, जिले में कई साल बाद इस तरह अपहरण की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है।

कार सवार लोग कथा वाचने के बहाने कथावाचक को दिन में ले गए थे। रात में फौन की फिरौती मांगी गई है। सूचना मिलते ही अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। हमारी टीमें लगी हैं, जल्द ही बदमाशों को दबोचकर अपह्त मुक्त कराएंगे। नागेश शर्मा, थाना प्रभारी गोहद