ब्रेकिंग
चरित्रवान व संस्कारवान बनाती है श्रीमद भागवत : डां कौशलेंद्र महाराज  वाराणसी में समाजवादी नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला:बोले- करणी सेना पर दिए बयान का लेने आए थे बदला... हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ... धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, जगह जगह हुआ विशाल भंडारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकाली गई विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से ग्राम रेलवां में विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत क्षेत्रवासियों द्वारा किय... MP Board Result 2025 का Countdown शुरू! जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पासिंग मार्क्स, बोनस अं... MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मौसम का 'तूफानी' मिजाज! 30+ जिलों में आंधी-बारिश-ओलों का डबल अटैक,... उज्जैंन: बच्चे के मान के कार्यक्रम में डांस करते हुए अचानक गिरा युवक , हुई मौत ! 

करबला नदी के पास भैंस चराने गए थे, बुजुर्ग पर तेंदुए ने कर दिया हमला

मकड़ाई समाचार शिवपुरी। पोहरी अनुभाग के करबला के जंगल में तेंदुए की आहट हुई है। शनिवार शाम को नदी किनारे अपनी भैंस चराने गए बुजुर्ग कोमल प्रसाद पुत्र चेतु पाल उम्र 70 बर्ष निवासी कटरा मोहल्ला पोहरी पर तेंदुए सहित दो शावकों ने हमला कर दिया। जिसके चलते बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल काे उपचार हेतु पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां बुजुर्ग का इलाज कराया जा रहा है। घायल बुजुर्ग ने बताया कि वह अपनी भैंस चराने करबला के जंगल मे गया था, जहां नदी किनारे तेंदुआ व उसके दो छोटे-छोटे शावकों ने उस पर हमला कर दिया।

- Install Android App -

इस घटना में बुजुर्ग लहूलुहान हो गया। घायल अवस्था में बुजुर्ग ने शाेर मचाया ताे आवाज सुनने पर वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने बुजुर्ग को बचाया। वहीं भीड़ काे देखकर तेंदुआ भी भाग गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल को वन परिक्षेत्र कार्यालय पहुंचाया। वहां से वन कर्मियों द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी में भर्ती कराया गया, जहां उपचार जारी है।

वायरल वीडियो के बाद लोग बोले- शेरनी ने घायल कियाः घायल कोमल प्रसाद स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे थे कि हमला करने वाला जानवर शेर या तेंदुआ था। घटना के बाद जो वीडियो वायरल हुआ हैं, उसमें मादा शेर स्पष्ट रूप से दिख रही है। कयास लगाया जा रहा है कि चारवाहे पर हमला तेदुंए ने नही बल्कि शेरनी ने किया है,और संख्या में 2 थे। एक छोटा था। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता हैं कि शेरनी और उसका बच्चा हो और वह रणथंबाेर पार्क से भटक कर पाेहरी के जंगलाें में आ गए हाें।