ब्रेकिंग
Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश

करबला नदी के पास भैंस चराने गए थे, बुजुर्ग पर तेंदुए ने कर दिया हमला

मकड़ाई समाचार शिवपुरी। पोहरी अनुभाग के करबला के जंगल में तेंदुए की आहट हुई है। शनिवार शाम को नदी किनारे अपनी भैंस चराने गए बुजुर्ग कोमल प्रसाद पुत्र चेतु पाल उम्र 70 बर्ष निवासी कटरा मोहल्ला पोहरी पर तेंदुए सहित दो शावकों ने हमला कर दिया। जिसके चलते बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल काे उपचार हेतु पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां बुजुर्ग का इलाज कराया जा रहा है। घायल बुजुर्ग ने बताया कि वह अपनी भैंस चराने करबला के जंगल मे गया था, जहां नदी किनारे तेंदुआ व उसके दो छोटे-छोटे शावकों ने उस पर हमला कर दिया।

- Install Android App -

इस घटना में बुजुर्ग लहूलुहान हो गया। घायल अवस्था में बुजुर्ग ने शाेर मचाया ताे आवाज सुनने पर वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने बुजुर्ग को बचाया। वहीं भीड़ काे देखकर तेंदुआ भी भाग गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल को वन परिक्षेत्र कार्यालय पहुंचाया। वहां से वन कर्मियों द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी में भर्ती कराया गया, जहां उपचार जारी है।

वायरल वीडियो के बाद लोग बोले- शेरनी ने घायल कियाः घायल कोमल प्रसाद स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे थे कि हमला करने वाला जानवर शेर या तेंदुआ था। घटना के बाद जो वीडियो वायरल हुआ हैं, उसमें मादा शेर स्पष्ट रूप से दिख रही है। कयास लगाया जा रहा है कि चारवाहे पर हमला तेदुंए ने नही बल्कि शेरनी ने किया है,और संख्या में 2 थे। एक छोटा था। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता हैं कि शेरनी और उसका बच्चा हो और वह रणथंबाेर पार्क से भटक कर पाेहरी के जंगलाें में आ गए हाें।