ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

कर्ज लिए किसान के खाते से बैंक अब नहीं रोक पाएंगे फसल बीमा योजना की राशि का भुगतान

कृषि मंत्री पटेल की तत्परता व निर्देश से किसानों को फिर मिलना शुरू हो गई संजीवनी राशि
——————————–
भोपाल पहुंचकर किसानों ने किया आभार व्यक्त
——————————
भोपाल। देश और प्रदेश के किसानों के लिए संकट के समय में संजीवनी बनी प्रधानमंत्री फसल बीम योजना की राशि अब अगर किसान ने बैंक से कर्ज भी लिया है तो यह राशि उसके खाते मे पहुंचेगी और उसे यह राशि दी जाएगी। अब बैंक किसान के खाते को न होल्ड कर पाएंगे और न ही एटीएम ब्लॉक कर सकेंगे।*
*मध्यप्रदेश में कृषि मंत्री कमल पटेल की तत्परता से ऐसा संभव हो पाया है कि अब किसान के खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि आती है तो वह इस राशि का उपयोग अपने परिवार के गुजर बसर के लिए कर सकता है। बीते दिनों कृषि मंत्री को किसानों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि फसल बीमा योजना की राशि उनके खातों में आई लेकिन बैंकों ने उनके खातों को होल्ड कर दिया और पैसा निकालने के लिए एटीएम ब्लॉक कर दिए है। फसल बीमा योजना की राशि को लिए गए कर्ज मे समायोजित कर दी गई है।
कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल की तत्परता और निर्देश पर बैंकों ने पदेश में किसानों को यह राशि देना शुरू कर दी है। जिस पर देवास जिले के किसान विधायक पहाड़ सिंह कनौजिया के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल भोपाल स्थित निवास पर आए और कृषि मंत्री पटेल का आभार व्यक्त किया।*