ब्रेकिंग
कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए युवा कांग्रेस देवास में बजरंगबली के चरणों में लगाई धन्यवाद अर्जी

अनिल उपाध्याय

- Install Android App -

खातेगांव; भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस देवास जिले के जिला अध्यक्ष जितेन सिंह गौड़ ने अपने साथियों के साथ आवास नगर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी के चरणों में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत मिलने पर खेड़ापति सरकार के चरणों में श्रद्धा भाव पूर्ण लिखित में धन्यवाद अर्जी लगाई। जितेंद्र सिंह गौड़ ने कहा कि आपको जिला युवा कांग्रेस देवास की और से कर्नाटक में कांग्रेस की विजय पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेताओं ने कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में जिस तरह बजरंग दल जैसे संगठन को प्रभु हनुमान जी से जोड़ा है और मतदाताओं के मतों का समाज में ध्रुवीकरण करने की कोशिश की है संविधान और देश इसकी इजाजत नहीं देता ।भाजपा के अनुयाई बजरंग दल जैसे संगठन में शामिल तत्वों द्वारा जिस तरह से कर्नाटक सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेस कार्यालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर गुंडागर्दी और तोड़फोड़ कर हिंसा फैलाने का कार्य किया है उससे जनमानस को सोचने पर मजबूर जरूर किया है।

भारतीय जनता पार्टी कि इस जाति धर्म की राजनीति से देश कमजोर हो रहा है जिसका ताजा उदाहरण हमें कर्नाटक में देखने को मिला कर्नाटक प्रदेश में चुनाव के चलते जो हालात उत्पन्न हुए भविष्य में हम उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते ।कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ने बजरंग दल को मोहरा बनाकर जानबूझकर जो परिस्थितियां उत्पन्न करवाई वहां के मतदाताओं ने उसका अपने मतों के द्वारा करारा जवाब दिया है।
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने भाजपा की नीति और नियत के विरोध में पिछले दिनों प्रदेश में उनके नेताओं की सद्बुद्धि हेतु मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया था और कर्नाटक चुनाव में उन्हें बजरंगबली से सबक सिखाने का अनुरोध किया था ।बजरंगबली द्वारा अपने आस्थावान सेवकों का मनोरथ पूरा किया गया है वहीं हनुमान जी के नाम गलत प्रयोग करने वाले लोगों को कर्नाटक चुनाव के परिणामों द्वारा फल दे दिया गया है। हमारे आराध्य प्रभु श्री बालाजी सरकार के चरणो में श्रद्धा भाव से धन्यवाद अर्जी अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में पार्षद अनुपम टोप्पो ,विधानसभा अध्यक्ष पंकज वर्मा,संतोष सिंह बेस, नरेश बैरागी ,यसवंत कुशवाहाज़ वीरेंद्र पटेल , जिला महासचिव अजय जयसवाल ,अनुराग ठाकुर, साधना प्रजापति, राहुल ठाकुर, संजय रैकवार, हरिओम नागर ,विक्की योगी, निर्मल, रवि ठाकुर, प्रदीप बेस अजय राठौर आदि उपस्थित थे।