ब्रेकिंग
प्रांतीय कतिया समाज विकास महासभा एवं अनुसूचित जाति जनजाति के बैनर तले एसपी कार्यालय का करेंगे घेराव!... हरदा: धूमधाम से मनाई सन्त शिरोमणि नामदेव महाराज की 754 वीं जयंती,निकला चल समारोह बाल विवाह रोकने : देवउठनी एकादशी पर सामूहिक विवाह आयोजनों पर प्रशासन के अधिकारियों की रही कड़ी नजर मथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट 10 कर्मचारी हुए घायल MP NEWS: नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को न्यायालय ने सुनाई 20 साल की सजा, 7 माह पहले की थी घटन... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया : देवउठनी एकादशी पर दिखी दीवाली सी रौनक,! व्रत रखकर श्रद्धालुओं ने किया माता तुलसी भगवान शालि... हरदा: खो-खो व हेण्डबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न !  विजेता टीमों को किया पुरस्कृत हरदा: श्री कृष्ण रुक्मणि विवाह पर श्रद्धालुओं ने दी बधाई भागवत कथा का समापन कल होगा हरदा: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर बोरपानी का पंचायत सचिव निलंबित

कल धार्मिक नगरी में पहुंचेगी पंचक्रोशी यात्रा, यात्रियों का अनेक स्थानों पर किया जाएगा स्वागत

मकड़ाई समाचार हंडिया। नर्मदे हर के जयघोष के साथ नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा कल बुधवार को धार्मिक नगरी हंडिया पहुंचेगी। इस दौरान यात्रियों का अनेक स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। इधर पंचक्रोशी यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को भी इस यात्रा में तैनात किया जाएगा। जहां पर विश्राम होगा वहां पर पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा। हंडिया तहसीलदार डाक्टर अर्चना शर्मा ने बताया कि यात्रा के लिए पंचायत सचिवों को दायित्व सौंपे गए हैं। यात्रा मार्ग के समस्त सरपंच और सचिवों को निर्देशित किया गया है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यात्रियों के लिए आहार की व्यवस्था का इंतेजाम नगर सहित मार्ग में अनेक स्थानों पर किया गया है। यात्रियों के लिए अनेक स्थानों पर नाश्ते की व्यवस्था रहेगी। जानकारी के मुताबिक करीब आठ हजार से अधिक यात्रियों के पहुंचने का अनुमान है। श्रद्धालुओं के लिए नर्मदा सेवा समिति के अलावा गणमान्यजनों ने भी हमेशा की तरह इस बार भी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। मां नर्मदा को नौकाओं के माध्यम से पार कर पंचक्रोशी यात्री जिले के ग्राम जलोदा पहुंचेंगे। और कल शाम धार्मिक नगरी में पहुंचेंगे।

- Install Android App -

हरदा जिले में 40 किमी का सफर करेंगे यात्री

कुल 90 किमी की पंचक्रोशी यात्रा के दौरान श्रद्धालु 40 किमी की पदयात्रा हरदा जिले में करेंगे। जलोदा से लेकर ऊचान तक करीब 40 किमी की यात्रा में दो रात्रि पड़ाव होंगे। टीआई सीएस सरियाम ने बताया कि पुलिस होमगार्ड के अलावा नगर रक्षा समिति के सदस्य भी पंचक्रोशी यात्रियों की सेवा सुरक्षा तथा सहयोग के लिए तैनात रहेंगे। पंचक्रोशी यात्रा का समापन 13 मार्च को अमावस्या पर होगा। इस सुअवसर पर श्रद्धालुगण मां नर्मदा में स्नान के बाद भगवान सिद्धनाथ महादेव का मां रेवा के पवित्र जल से जलाभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना करेंगे।