ब्रेकिंग
डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे चौथे दिन का खेल समाप्त: राहुल और गिल के कंधों पर भारत को बचाने की जिम्मेदारी

कांग्रेस के पोस्टर पर सियासत: BJP ने कहा- ख्याली पुलाव पका रहे कमलनाथ, ये ठंड के समय रजाई ओढ़कर मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं

मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के होर्डिंग पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ ख्याली पुलाव पका रहे है। कांग्रेस को मुंगेरीलाल के सपने आ रहे है। ये ठंड के समय में रजाई ओढ़ कर सोते है और ऐसे सपने देखते है, इनके ये सपने कभी सच नहीं होने वाले है।

दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है। जिसमें कमलनाथ की तस्वीर के साथ लिखा है- नया साल, नई सरकार। छटेगा अब अंधकार, आ रही है कमलनाथ सरकार। इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस नेता अवनिश सिंह बुंदेला ने कहा कि अब हमारा चुनावी बिगुल बज चुका है, ये हमारा वॉर्म अप है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी बहुमत के साथ जीत रही है, कुछ ही घंटे बाक़ी है और अब हम चुनावी साल में इंटर कर रहे है। ये हमारी जीत का बिगुल है।

- Install Android App -

पोस्टरों में कमलनाथ को भावी सीएम बताने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के पोस्टर इसीलिये लगे हैं क्योंकि लक्ष्मण सिंह ने अपने ट्वीट में इसका खुलासा किया कि कांग्रेस दहाई के आंकड़े भी पार नहीं कर पा रही है। कमलनाथ की सरकार में भ्रष्टाचार का राज आ गया था। कमलनाथ केवल खयाली पुलाव पका रहे हैं। लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि जहां भी भारत जोड़ो यात्रा गई है वहां कांग्रेस को नुकसान हुआ है, जहां राहुल गांधी की यात्रा गई है वहां कांग्रेस पूरी तरह समाप्त हो गई है।

कांग्रेस से बीजेपी में गए नरेंद्र सलूजा ने कहा कि सरकार बनाने का सपना देखना है, लेकिन फोटो किसी का नहीं लगाना। बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा- दिग्विजय सिंह जी ने पत्र लिखकर भारत जोड़ो यात्रा में ख़ुद के फोटो प्रचार सामग्री में नहीं लगाने का आग्रह किया था लेकिन उनके फोटो हर प्रचार सामग्री से ग़ायब कर दिये गये है…सरकार बनाने का सपना देखना है लेकिन फोटो किसी भी अन्य नेता का नहीं , साथ भी किसी का नहीं चाहिये।

वहीं बीजेपी नेता राकेश शर्मा ने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को कुछ नहीं बस मुंगेरीलाल के सपने आ रहे है। ये ठंड के समय में रज़ाई ओढ़ कर सोते है और ऐसे सपने देखते है। इनके ये सपने कभी सच नहीं होने वाले जैसे अन्य सपने फेल हुए है, वैसे ही मुख्यमंत्री बनने का सपना भी फेल होगा। भारतीय जनता पार्टी के आगे कांग्रेस कभी टिकने वाली नहीं है।