कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का मिला कंकाल, 3 महीने से घर से थे लापता, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
एक नवंबर 2022 को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, तभी से उनकी तलाश की जा रही थी
मकड़ाई समाचार मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जिसकी पहचान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरी लाल मरावी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मामला निवास थाना क्षेत्र का है। कंकाल की पहचान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरी लाल मरावी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने बताया कि हरी लाल मरावी करीब 3 महीने से घर से लापता थे। एक नवंबर 2022 को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, तभी से उनकी तलाश की जा रही थी।
जिसके बाद मंगलवार को हरी लाल का कंकाल निवास थाना क्षेत्र के बधिया तेंदू कोहरी के जंगल में मिला है। वहीं पुलिस ने कंकाल के पास से कपड़ा और कांग्रेस का गमछा भी बरामद किया है। हरी लाल मरावी निवास क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते थे। वहीं अब निवास पुलिस हत्या, आत्महत्या समेत सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।