ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

काकोरी इलाके से अलकायदा के 2 आतंकी पकड़ाए, जारी है ATS का बड़ा ऑपरेशन

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आतंकी के छिपे होने की सूचना के बाद से हड़कंप मचा है। खुफिया जानकारी के आधार पर यूपी पुलिस और एटीएस ने यहां के दुबग्गा चौक पर काकोरी इलाके में एक घर के घेरा। सुबह 10 बजे से यह ऑपरेशन चला और 1 बजे खबर आई कि अलकायदा के दो आतंकियों को पकड़ा गया है। दोनों यूपी के रहने वाले हैं और इनके नाम मिनाज और मसरुद्दीन हैं। इसके पास से विस्फोटक बरामद हुए हैं। ये जिस घर में छिपे थे, वहां सबूत मिटाने की कोशिश भी की। दोनों आतंकी अफगानिस्तान और पाकिस्तान से जुड़े बताए गए हैं। इसके बाद एटीएस ने पूरा इलाका खाली करवाया और उस घर की तलाशी ली जहां ये छिपे थे। बम स्क्वाड को बुलाया गया। घनी बस्ती वाले इलाके से लोगों को बाहर निकाला गया और यहां आने वाले रास्ते बंद कर दिए गए। एटीएस के कमांडो ने पूरी नाकाबंद कर दी गई है। दोनों आतंकियों का हैंडलर पाकिस्तान में होने की सूचना है। कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं में इनके शामिल होने की आशंका है।

जारी है ऑपरेशन काकोरी, 5 बजे यूपी पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

- Install Android App -

ऑपरेशन जारी है। अब एटीएस को वसीम की तलाश है, जिसके लिए ऑपरेशान चलाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि यहां एक गैराज में विस्फोटक या टाइम बम हो सकते हैं। यूपी पुलिस शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे ऑपरेशन की जानकारी देगी।

मकान मलिहाबाद के शाहिद का है। शाहिद यहां 15 साल से रह रहा है। जिस वसीम की तलाश है, वो इसी घर में छिपा है। जांच के दौरान मकान से एटीएस को दो प्रेशर कुकर बम तथा एक टाइम बम मिला है। बड़ी मात्रा में बारूद और सात-आठ किलो बम बनाने की सामग्री भी मिली है। यहां पर घर के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।