कार सवार बदमाशों ने पंजाबी ढाबे में तोड़फोड़ कर उत्पात मचाया,जो सामने आया उस पर चाकूओं से हमला कर दिया
मकड़ाई समाचार इंदौर | तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। हथियार लेकर आए बदमाशों ने खूब तोड़फोड़ मचाई। जो सामने आया उस पर चाकूओं से हमला कर दिया। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर की है। आरोपितों पर जानलेवा हमले की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया|
पुलिस के मुताबिक घटनाक्रम खंडवा रोड़ स्थित पंजाबी ढाबे का है। पुलिस ने फरियादी जसदीपसिंह पुत्र कुलदीपसिंह सलूजा निवासी खातीवाला टैंक की शिकायत पर आरोपित आयुष पुत्र लखन लहारिया निवासी छोटी ग्वालटोली, आदित्य पुत्र अनिल सागर निवासी छोटी ग्वालटोली, राज पुत्र प्रकाश चौहान निवासी लोधा कालोनी, अज्जू उर्फ डब्बू और अंकित सिलावट के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला, तोड़फोड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है।