राहुल गांधी की ओर से चुनावी हलफनामे के अनुसार 28 गुना हुई वृद्धि
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संपत्ति के प्राप्त ब्यौरें के अनुसार पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
28 गुना बढ़ी राहुल गांधी की संपत्ति
बीते लोकसभा चुनाव में उनके द्वारा नामांकन में दी गई संपत्तियों की जानकारी पर नजर डालें तो साल 2004 के मुकाबले 2019 में उनकी संपत्ति करीब 28 गुना बढ़ी है।जब राहुल ने अपना पहला लोकसभा चुनाव साल 2004 में अमेठी से लड़ा। तब उनकी कुल संपत्ति ;55 लाख 38 हजार 123 रुपये बताई गई थी। जो 2019 तक तक बढ़ते हुए 15 करोड़ 88 लाख 77 हजार 63 रुपये तक पहुंच गई।
कर्ज भी बढ़ा जबकि पहले 0 था
राहुल गांधी की आय में वृद्धि हुई है तो उन पर देनदारियां अप्रत्याशित तरीके से भी बढ़ी। जहां 2004 में उन पर कोई देनदारी नहीं थी, तो वहीं 2019 में देनदारियां 72 लाख 1 हजार 904 रुपये तक पहुंच गई।