किन्नर समुदाय ने अपने गुरु जी रामप्रसाद की स्मृति में 51000 नगद श्री राम जी के मंदिर निर्माण के लिए दिया
मकड़ाई समाचार हरदा। जब प्रभु श्री राम जी 14 वर्ष के वनवास पर गए थे तब अयोध्या के सारे लोग सरयू के किनारे उनके साथ गए थे। तब प्रभु श्री राम जी ने कहा कि सारे नर नारी लौट जाओ तब सारे नर नारी वापस अपने अपने घर आ गए। किंतु किन्नर समुदाय वहीं पर 14 वर्ष तक रहा जब प्रभु श्री राम वनवास से वापस आए तब उन्होंने कहा कि आप कौन उन्होंने कहा प्रभु हम न तो नर है ना नारी हैं। इसलिए आपका आदेश था कि नर नारी लौट जाएं तो हम तो नर है ना ही नारी हैं अतः हम तब से अभी तक यहीं पर आपकी सेवा में आपकी राह देख रहे हैं। तब प्रभु श्री राम ने उन्हें आशीर्वाद दिया था कि आप हमेशा गीत गाकर और हर्षोल्लास बनाकर और बधाई मांग कर अपना जीवन यापन करें। तथा लोगों को दुआ दे उसी के तहत आज किन्नर समुदाय घर जाकर बधाइयां लेता है और लोगों को दुआ देता है।
इसी समाज के द्वारा आज हरदा में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति के सदस्यों को किन्नर समुदाय के लताबाई ने अपने गुरु जी रामप्रसाद की स्मृति में 51000 नगद श्री राम जी के मंदिर निर्माण हेतु प्रदान किए। उन्होंने भावविभोर होते हुए कहा हमने कि दान में से ही हमने दान दिया है। तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा, राम जी का ही दिया सब कुछ है राम जी के है काम में लग जाए तो जीवन धन्य हो जाएगा गुरुजी का नाम हो जाएगा।