ब्रेकिंग
इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद

किशोरो के टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन की कमी बनी बाधा

दुर्ग। कोरोना संक्रमण से बधाों के लिए 15 प्लस आयु वर्ग के बधाों का टीकाकरण अभियान वैक्सीनेशन की कमी बाधा बन रही है। खासकर दूसरा डोज लगाने के लिए वैक्सीन की भारी किल्लत बनी हुई है। पर्याप्त संख्या में वैक्सीन नहीं होने से स्कूलों में टीकाकरण अभियान स्थगित करना पड़ रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने शासन से वैक्सीन का 50 हजार डोज उपलब्ध कराए जाने की मांग की है लेकिन वैक्सीन नहीं मिल पा रही है।

- Install Android App -

जिले में इन दिनों कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। जनवरी में तीसरी लहर शुरू होने के साथ ही सरकार द्वारा 15 प्लस आयु वर्ग के स्कूली और शाला त्यागी बधाों का टीकाकरण अभियान शुरू किया है। इस अभियान की शुरूआत तीन जनवरी से की गई है। स्कूली बधाों को कोवैक्सीन लगाई जा रही है। इसका दूसरा डोज 18 दिन बाद लगाया जाना है। जिन बधाों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है उन्हें दूसरा डोज लगाने स्कूलों में शिविर लगाया जा रहा है। लेकिन बधाों का टीकाकरण को लेकर सप्ताह भर से वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है। वैक्सीन कम होने की वजह से जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दूसरे डोज के वैक्सीनेशन का टार्गेट कम कर दिया गया है। वहीं कुछ स्कूलों में वैक्सीनेशन शिविर को भी स्थगित करना पड़ा है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बधाों का टीकाकरण के लिए वर्तमान में वैक्सीन का 20 हजार डोज उपलब्ध है जिसे सेंटरों में बांट दिया गया है।