ब्रेकिंग
सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद वॉर्नर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बने सुप्रीम कोर्ट ने सुशील कुमार की जमानत रद्द की ईडी के सामने पेश हुए सुरेश रैना

किसान के घर कुर्की करने पहुंचें तो सही सलामत लौट कर घर नहीं आ पाएंगें, किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगी-विधायक रामबाई सिंह

मकड़ाई समाचार दमोह| अपने दबंग स्वभाव के लिए पहचानी जाने वाली पथरिया से बसपा की विधायक रामबाई सिंह परिहार का एक वीडियो मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो तहसीलदारों को चेतावनी देती दिख रहीं हैं। वीडियो में वह कह रही है कि यदि किसान के घर की कुर्की की गई तो तहसीलदार सलामत वापस नहीं आएंगे। वह किसानों के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं करेंगी। पथरिया विधायक रामबाई ने तहसीलदारों को चेतावनी देते हुए कहा किसान के घर कुर्की करने गए तो सलामत वापस नहीं आएंगे| विधायक रामबाई किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट लेकर पहुंची थीं। कलेक्‍ट्रेट में उन्होंने एडीएम नाथूराम गौंड से मुलाकात कर किसानों के मुआवजे के संबंध में अवगत कराया था।

- Install Android App -

वहां से वापस आने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए तहसीलदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगी। उनका कहना था कि पथरिया विधानसभा में तीन वर्ष पहले सांझली परियोजना के तहत बांध का निर्माण किया गया था। निर्माण में जिन किसानों की जमीन डूब क्षेत्र में आई थी, उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।सांझली बांध के डूब क्षेत्र के किसानों को तीन-तीन लाख रुपये का जो मुआवजा मिलना था वह अभी नहीं मिला है। इस समय भीषण बारिश के चलते कई गांव के किसानों की जमीन डूब में आ गई है। अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि चार से पांच दिन के अंदर सभी किसानों का पैसा उनके खातों में पहुंच जाएगा। रामबाई ने बताया कि किसानों को तहसीलदारों के द्वारा वारंट देकर कुर्की की धमकी दी जा रही है। जिस पर उन्होंने कहा की किसी भी किसान को आप नोटिस दें अच्छी बात है, लेकिन यदि किसी किसान के घर कुर्की करने पहुंचेंगे तो वहां से सही सलामत लौट कर घर नहीं आ पाएंगें। क्योंकि वह किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगी