किसानों के खिल उठे चेहरे, सरकार ने PM Kisan Yojana को लेकर किया बड़ा ऐलान! देंखें लाभार्थी किसान जल्द
PM Kisan Yojana : इस समय देश में काफी सारी सरकारी स्कीम का संचालन किया जा रहा है। जिसका लाभ देश के सभी वर्गों को मिल रहा है। इसी में एक सरकार की कल्याणकारी स्कीम पीएम किसान योजना है। जिसके तहत केंद्र सरकार देश के सभी किसानों की आर्थिक रूप से मदद कर रही है।
PM Kisan Yojana
इस स्कीम के तहत सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देती है। और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। इसी कड़ी में इस बारे 15वीं किस्त रिलीज की जानी है जिसका सभी लोग इंतजार कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये किस्त कब जारी हो सकती है। शायद नहीं, तो चलिए इसके बारे में जानने की काफी कोशिश करते हैं। हम इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
जानकारी के लिए बता दें बीते महीने सरकार के द्वारा किसानों को पीएम किसान स्कीम के तहत 14वीं किस्त का लाभ दिया जा चुका है। इसके बारे में प्रधानमंत्री ने खुद 14वीं किस्त जारी की थी और करीब 8 करोड़ से अधिक लोग किसानों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए थे।
जानिए सरकार कब कर सकती है 15वीं किस्त रिलीज
जानकारी के लिए बता दें सरकार के द्वारा जो भी पात्र किसान थे उनको 14वीं किस्त का लाभ दिया जा चुका है। वहीं अब 15वीं किस्त की बाकी आती है तो काफी सारे मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि नवंबर महीने में किसानों को 15वीं किस्त का लाभ दिया जाएगा। इसके बाद किसान खुशी से बावले हो रहे हैं।
बहराल अभी तक सरकार की तरफ से किसी भी ऑफिशियस जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं पीएम किसान स्कीम के ऑफिशियल पोर्टल पर भी कोई तारीख नहीं जारी की गई है।
इस बातों का रखें विशेष ध्यान
वहीं किस्त का लाभ उठाने के लिए किसानों को E-KYC लगवाकर रखनी होगी। इसके अलावा भूमि का सत्यापन करवाना भी जरुरी होगा। वहीं जिन किसानों के फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो आधार कार्ड नंबर गलत या बैंक खाता संख्या गलत हो आदि। तो ऐसे में आपकी किस्त अटक सकती है। इसलिए इन कामों को जरुर करा लें। वरना आपको काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।