कुएं में मिला युवक का शव, शव के दोनों और दस दस फुट के जहरीले सांप,पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद निकाली लाश
मकड़ाई समाचार खातेगॉव। खुडैल से 10 किलोमीटर दूर देवगुराडिया ट्रेंचिंग ग्राउंड के सामने नेमावर रोड किनारे एक कुएं में अज्ञात लाश पड़ी थी। कुएं से 100 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान भी है। उक्त लाश को एक चरवाहे ने देखा और आसपास लोगो को और थाने में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय बाजपेई घटनास्थल पर पहुंचे, कुए से लाश को काफी मशक्कत के बाद पलंग के जरिए बाहर निकाला गया । बताया जा रहा है कि कुएं में दो 10-10 फीट के सांप भी घूम रहे थे। सूत्रों की माने तो शव 20 से 25 दिन पुराना है। जो पूरी तरह क्षतिगस्त अवस्था मे था। फिलहाल पुलिस विवेचना में जुटी हुई है।