कुलपति द्वारा एक पोस्टर का विमोचन विवाद का कारण बना,एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की आपस में मारपीट
मकड़ाई्र समाचार मध्यप्रदेश। जीवाजी यूनिवर्सिटी में कुलपति द्वारा एक पोस्टर का विमोचन विवाद का कारण बन गया है। दरअसल कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी द्वारा एबीवीपी के पोस्टर का अनावरण किया गया। जिससे नाराज एनएसयूआई की ओर से इसका विरोध करते हुए विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया ा।इस दौरान एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ता जीवाजी विश्वविद्यालय में आमने सामने आ गए। वहीं इस प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं में मारपीट भी हुई। इस हंगामे के चलते जीवाजी यूनिवर्सिटी में काम ठप हो गया। इस दौरान दोनों संगठनों के बीच आपस में जूते चप्पल भी चले। इस दौरान मामले में पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा।
दरअसल शुक्रवार को एनएसयूआई द्वारा जेयू परिसर में कुलपति प्रो. तिवारी के खिलाफ रैली निकाल कर धरना दिया गया। ज्ञात हो कि एक ट्वीट में प्रोफेसर अविनाश तिवारी कुछ एबीवीपी के छात्र नेताओं के साथ खड़े होकर उनके राजनैतिक पोस्टर का अनावरण करते हुए नजर आए थे। बीते कई दिनों से यह पोस्टर अनावरण का फोटो फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप सहित इंटरनेट मीडिया अन्य कई प्लेटफार्म पर दिखाई दे रहा है।