ब्रेकिंग
हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित

कृषि मंत्री कमल पटेल के ऊपर लगाए गए कांग्रेस के आरोप फर्जी साबित हुए : BJP प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी, अजय जैन ने सीएम को लिखा पत्र, पत्र को बताया फर्जी

भोपाल : भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। प्रदेश में 20 वर्षों से हाय सत्ता हाय सत्ता की रट में इसके नेता पूरे प्रदेश में भ्रम का माहौल बनाने का काम कर रहे हैं । इस आरोप के साथ भाजपा के प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के द्वारा भ्रष्टाचार और कमीशनबाजी के जुमले कपोल कल्पित साबित हो रहे हैं।ख्याली तौर पर कांग्रेस के नेता एक दड़वे में बैठकर ट्विटर की चिड़िया उड़ाते रहते हैं । जनता से कोई सरोकार इनका अब रहा नहीं है।

भाजपा प्रवक्ता डॉ केसवानी ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस पिछले 20 वर्षों से भ्रष्टाचार कमीशन कमीशन बाजी को लेकर आरोप लगाती रहती है लेकिन आरोप लगाने के साथ-साथ कभी भी ठोस प्रमाण नहीं दे पाए। प्रमाण उनके पास होते नहीं है। अदालत जाते नहीं है।
हाल ही में कांग्रेस पार्टी के द्वारा कृषि मंत्री कमल पटेल और उनसे जुड़े हुए लोगों के ऊपर कांग्रेस ने एक फर्जी पत्र के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप लगाए। जिस पर भाजपा प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी का कहना है कि कृषि मंत्री कमल पटेल और उनसे जुड़े हुए लोगों के ऊपर जो फर्जी झूठे आरोप लगाए गए वह फर्जी निकला है। कृषि मंत्री कमल पटेल और उनसे जुड़े हुए लोगों के साथ हमारी सरकार के मंत्री बेदाग हैं। कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं को मुंह की जमा खर्ची बंद कर देना चाहिए।

- Install Android App -

भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि 2023 के प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है और 2024 में पूरे देश में मोदी जी के नेतृत्व में कमल खिलेगा।

अजय जैन ने अब सीएम को पत्र लिखकर कहा, फर्जी पत्र किया है वायरल ।

प्रति

दिनांक : 16/03/2023

मा. मुखामंत्री जी

मुख्यमंत्री कार्यालय वल्लभ भवन,

भोपाल (एम.पी)

विषय: अज्ञात द्वारा मेरे नाम के फर्जी हस्ताक्षर कर पत्र सोशल मीडिया में वायरल करने बावत्।

महोदय,

मैं अजय जैन, पुत्र श्री सुभाष चंद्र जैन, पता ए43, द्वारकाधाम कॉलोनी, बडवई, भोपाल का निवासी हूँ। मैं विगत लगभग 25 वर्षो से मध्य प्रदेश में निवास करता हूं। मेरा कोयले का व्यवसाय है। मेरे द्वारा किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार का कार्य नहीं किया जाता है और न ही मेरी कोई फर्म यह कार्य करने हेतु अधिकृत है।

दिनांक 15 सितंबर 2023 को मुझे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा मा. मुख्यमंत्री जी को एक पत्र लिखा गया है जो सोशल मीडिया में वायरल है।

जब मैंने पत्र देखा तो मेरे होश उड़ गए क्योंकि किसी के द्वारा मेरे नाम तथा मोबाइल नंबर का उपयोग कर मेरे फर्जी हस्ताक्षर पत्र पर किए गए थे। पत्र में लिखी बातों से भी मेरा कोई सरोकार नहीं है। मेरे द्वारा न तो कोई धन राशि किसी को दी गई है और ने ही मेरे द्वारा यह पत्र लिखा गया है। मैं पत्र की सभी बातों का खण्डन करता हूं। पत्र में मेरा नाम उपयोग करके कुछ व्यक्ति विशेष लोगों की छवि खराब की गई है जिसमे मेरी कोई सहभगिता नही है। मैं और मेरा परिवार काफी मानसिक तनाव में है क्योंकि अज्ञात मोबाइल नंबरों से पत्र की पुष्टि हेतु फोन आ रहे हैं।

आपसे निवेदन है की संलग्न पत्र को सबसे पहले किसके द्वारा वाट्सअप, ट्विटर, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर डाला गया की जांच की जाए और पूछताछ की जाए ताकि सत्यता हासिल हो । शरारती तत्वों पर कड़ी से कड़ी न्यायोचित कार्यवाही की जाए। आपसे निवेदन है कि इस पत्र को सोशल मीडिया से हटवाने हेतु कार्यवाही की जाए।

अजय जैन

भोपाल

+91 9424331949