मकड़ाई समाचार हरदा। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के अथक प्रयासों से हरदा नगर को विकास की एक नई सौगात प्राप्त हुई है। कृषि मंत्री द्वारा विशेष निधि मद से हरदा नगर को छिपानेर मुख्य मार्ग से वार्ड क्रमांक 34 तरुण डेयरी प्लांट तक पहुंच मार्ग हेतु 25,00,000/- रुपए की राशि स्वीकृत हुई। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा कृषि मंत्री कमल पटेल का हृदय से धन्यवाद देते हुए बताया कि इससे हरदा नगर के नागरिकों को काफी सुविधा होगी। उक्त पहुंच मार्ग के निर्माण के पश्चात आवागमन सुलभ होगा।
ब्रेकिंग