मकड़ाई समाचार भोपाल/ग्वालियर। राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कृषि उद्यमिता नवाचार केंद्र के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में किसान नेता एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री वर्चुअली जुड़े। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि कृषि ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जिससे देश की गरीबी और बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है। कृषि क्षेत्र मजबूत होगा तभी देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार नरेंद्र सिंह तोमर और विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के उद्यानिकी मंत्री भरत सिंह कुशवाह थे।
ब्रेकिंग