ब्रेकिंग
हर विधवा महिला को आत्मनिर्भर बनाने का सुनहरा मौका! जानिए सरकार की खास योजना और कैसे मिलेगा ₹3 लाख का... Mangla Pashu Bima Yojna 2024: राजस्थान सरकार कराएगी 21 लाख पशुओं का मुफ्त बीमा, यहां जानें आवेदन प्र... हरदा: फांसी के फंदे पर झूला युवक, पुलिस जांच में जुटी! परिवार पर टूटा दुख का पहाड़ Ladli Behna Yojana News: क्या वाकई बहनों को मिलेंगे ₹3000? मंत्री ने दिया बड़ा बयान! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। Ladli Behna Yojana: क्या लाडली बहनों को 2100 रुपये मिलने शुरू होंगे? जानिए सरकार की नई योजना और बजट ... MP News Today: धान और गेहूं के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी पर सीएम की बड़ी घोषणा, किसानों को मिलेगा फाय... हरदा: चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या, पति ने पत्थरो से मारपीट कर उतारा मौत के घाट, हत्या के आरोपी को ... मध्य प्रदेश में किसानों को सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा बिजली कनेक्शन, देखे पूरी खबर MP News आयुष्मान योजना बनाम संजीवनी योजना: जानें AAP की नई योजना कैसे है अलग और खास

केसीजी में प्रथम जिला-उत्सव हर्षोल्लास से मनाया , छत्तीसगढ़िया खेल, विभागीय प्रदर्शनी और रंग-झरोखा ने मोह लिया दर्शकों का मन*

कोमल सिंह ब्यूरो खैरागढ़, / छत्तीसगढ़ राज्य के 31वाँ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के प्रथम जिला-उत्सव कार्यक्रम राजा फतेह सिंह खेल मैदान खैरागढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने सभा को सम्बोधित और कलेक्टर गोपाल वर्मा ने एकवर्ष की उपलब्धि का प्रतिवेदन वाचन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़िया खेल, विभागीय प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।

*पिछले 15 माह में विकास के सभी क्षेत्रों में विधानसभा ने तरक्की की है- यशोदा वर्मा*
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के साथ समारोह का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं राज्य गीत के साथ किया। इस अवसर पर यशोदा वर्मा ने जिला गठन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार ज्ञापित करते हुए जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 माह में विकास के सभी क्षेत्रों में विधानसभा ने तरक्की की है। मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है लोगों को रोजगार, स्वरोजगार के अवसर मिल रहे है। राज्य शासन के द्वारा जनता व किसानों के हित में लगातार कार्य किया जा रहा है।

केसीजी के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला-उत्सव कार्यक्रम में मंच से प्रथम वर्षगांठ पर जिले वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने विभागीय कार्यो और उपलब्धियों का प्रतिवेदन वाचन करते हुए कहा कि जिला गठन के एकवर्ष में सभी विभागों ने बेहतर योगदान दिया है। शिक्षा, स्वास्थ्य और जनहित के कार्य जिला प्रशासन की प्राथमिकता रही है। इसके साथ जिले के विकास कार्य और छोड़ी-बड़ी समस्याओं का बेहतर समाधान का भरपूर प्रयास सभी विभागों के द्वारा किया गया है। उन्होंने समाज कल्याण, कृषि, पशुधन, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य, आदिम जाति विकास, पंचायत, विद्युत व उद्यानिकी विभागों के कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।

- Install Android App -

*छत्तीसगढ़िया खेल, विभागीय प्रदर्शनी और रंग-झरोखा ने मोह लिया दर्शकों का मन*

प्रातः काल कलेक्टर अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों का आयोजन हुआ। इसमे रस्साकशी, फुगड़ी, संखली, पिट्ठुल, बिल्लस, खो-खो, कबड्डी सहित अन्य लोक खेलों का खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्टॉल में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की लगाई प्रदर्शनी की अतिथियों और दर्शकों ने निरीक्षण कर सराहना की। जिले के विभिन्न स्कूली विद्यर्थियों के द्वारा प्रस्तुत रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और भिलाई के रंग-झरोखा की प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों व दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। देर रात तक अतिथियों, कला प्रेमियों व नागरिकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन विनय शरण सिंह व भगवती सिन्हा ने किया।

अतिथियों ने स्थल में कार्यक्रम की बढ़ाई शोभा
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप मे नगर पालिका खैरागढ़ के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, कुलपति पद्मश्री मोक्षदा चंद्राकर, प्रेम चंद्राकर, नीना विनोद ताम्रकार, पार्तीका संजय महोबिया, मंडी अध्यक्ष संजू चंदेल, जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, निर्मला विजय वर्मा, ममता राजेशपाल, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, उपाध्यक्ष रज्ज़ाक खान, ललित महोबिया, चेतन देवांगन, एल्डरमेन हबीब खान, डॉ. किरण झा, आरती यादव, समाजसेवी नीलांबर वर्मा, भीखम छाजेड़, आकाशदीप सिंह, मोतीराम जंघेल, मनराखन देवांगन, नदीम मेमन, हरजीत सिंह, मयूरी सिंह, राजा सोलंकी एवं सभी पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि सहित जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर डी एस राजपूत, प्रकाश राजपूत, रेणुका रात्रे, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, तहसीलदार प्रीति लारोकर, मोक्षदा देवांगन अन्य अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया के लोग और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।